22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डकैत ददुआ के बेटे ने दिखाया दम, विरोधी हुए बेचैन

सुप्रीम कोर्ट से विधायकी जाने के फैसले पर रोक लगााने के बाद किया रोड शो।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Varanasi Uttar Pradesh

Sep 10, 2016

Dakait Dadua son Ram Singh Patel

Dakait Dadua son Ram Singh Patel

प्रतापगढ़. हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ द्वारा विधायकी खत्म किए जाने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बाद शनिवार को डकैत ददुआ के बेटे राम सिंह पटेल ने ताकत दिखायी। सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ पट्टी विधायक राम सिंह पटेल ने विभिन्न इलाकों में रोड शो किया। उनके साथ पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल भी शामिल रहे।



खुली गाड़ी में विधायक के रोड शो में कार्यकर्ताओं भी भीड़ भी उमड़ी, जिन्हें विरोधियों ने किराए की भीड़ होने का दावा किया है। पर असलियत ये रही कि जनता की उपस्थिति कम रही। काफिला जिधर से भी गुजरा किराये के कार्यकर्ताओ ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। विधायक ने भी उन्हें निराश नहीं किया और गाड़ी से उतर कर कार्यकर्ताओ का आभार जताया। नारे लगाने वाले कार्यकर्ता उत्साहित दिख रहे थे।



विधानसभा चुनाव 2012 में राम सिंह ने मोती सिंह को मामूली वोटों से शिकस्त दी थी। इस मामले में मोती सिंह द्वारा जिला प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए एक माह पूर्व हाईकोर्ट ने विधायक राम सिंह पटेल की विधानसभा सदस्यता रद्द कर तत्कालीन डीएम व संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया था। पांच सितंबर को हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ राम सिंह को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर पट्टी के सपाई गदगद हैं। शनिवार को विधायक रामसिंह ने सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ रखहा, दीवानगंज, बनी, तेरहमील, मेंहदिया, करैला, मंगरौरा, भिवनी, नारंगपुर, पट्टी, पृथ्वीगंज बाजार, बंधवा, पठखौली, रूर, सदहा, अमरगढ़, आसपुर देवसरा, अमापुर आदि इलाकों में रोड शो किया। इस दौरान दूर दूर से आये किराये के कार्यकर्त्ता लगातार नारे लगाते रहे।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग