विधानसभा चुनाव 2012 में राम सिंह ने मोती सिंह को मामूली वोटों से शिकस्त दी थी। इस मामले में मोती सिंह द्वारा जिला प्रशासन पर धांधली का आरोप लगाया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए एक माह पूर्व हाईकोर्ट ने विधायक राम सिंह पटेल की विधानसभा सदस्यता रद्द कर तत्कालीन डीएम व संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई का निर्देश दिया था। पांच सितंबर को हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ राम सिंह को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर पट्टी के सपाई गदगद हैं। शनिवार को विधायक रामसिंह ने सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ रखहा, दीवानगंज, बनी, तेरहमील, मेंहदिया, करैला, मंगरौरा, भिवनी, नारंगपुर, पट्टी, पृथ्वीगंज बाजार, बंधवा, पठखौली, रूर, सदहा, अमरगढ़, आसपुर देवसरा, अमापुर आदि इलाकों में रोड शो किया। इस दौरान दूर दूर से आये किराये के कार्यकर्त्ता लगातार नारे लगाते रहे।