25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Politics: राजा भैया के विरोधी गुलशन यादव समेत 6 लोगों पर FIR, जानिए क्या है मामला?

UP Politics: लशन यादव कभी राजा भैया के करीबी लोगों में से एक था लेकिन कुछ साल पहले दोनों के बीच प्रतिद्वंदिता उत्पन्न हो गई।

2 min read
Google source verification
FIR against 6 people including Raja Bhaiya opponent Gulshan Yadav

राजा भैया

प्रतापगढ़ जिले के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के विरोधी गुलशन यादव के साथ छह लोगों के खिलाफ FIR किया गया है। यह मुकदमा सोमवार को छेड़छाड़, लूट और मारपीट के आरोप में दर्ज किया गया है। इस बात की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने दी है।

अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने बताया, “कुंडा कोतवाली क्षेत्र के कबडियागंज निवासी काजल सिंह नामक महिला ने पुलिस को तहरीर दी। महिला ने आरोप लगाया कि रविवार 16 अप्रैल की शाम को उसका पड़ोसी गुलशन यादव पांच लोगों के साथ उसके घर आया और अपने मकान की पानी की टंकी खोले जाने को लेकर सवाल किया।

पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे
अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने बताया, “महिला का आरोप है कि घटना के दौरान यादव और उसके साथियों ने अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। साथ ही उसे घर से बाहर घसीट कर मारा पीटा। इसके अलावा उसके पति राजेंद्र सिंह की जेब से एक हजार रुपये निकाल लिए और धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो जान से मार देंगे।”

यह भी पढ़ें : STF का खुलासा, अतीक-अशरफ पर 13 गोलियां बरसाने वाली पिस्टल, D-2 गैंग के बाबर ने दी थी

अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा ने बताया, “महिला की तहरीर पर गुलशन यादव समेत छह लोगों के विरुद्ध छेड़छाड़, लूट और मारपीट के आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया।” बता दें, गुलशन यादव कभी राजा भैया के करीबी लोगों में से एक था। लेकिन कुछ साल पहले दोनों के बीच प्रतिद्वंदिता उत्पन्न हो गई।

गुलशन को करना पड़ा था हार का सामना
गुलशन ने साल 2022 में राजा भैया के खिलाफ कुंडा विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था। लेकिन उसे हार का सामना करना पड़ा था। साल 2022 के इस चुनाव में राजा भैया ने करीब 30 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें : अतीक की हत्या के बाद बेटे अली का बुरा हाल, नैनी जेल में खुद को किया घायल

उस वक्त राजा भैया को 99,612 वोट और गुलशन यादव को 69,297 वोट मिले थे। इस सीट पर दूसरे नंबर पर सपा उम्मीदवार थे। इसके बाद तीसरे नंबर पर BJP थी। BJP उम्मीदवार सिंधुजा मिश्रा को केवल 16,455 वोट मिले थे। बता दें कि राया भैया 1993 से लगातार इस सीट पर विधायक हैं।