प्रतापगढ़. दहिलामऊ स्थित बीएसएनएल की बिल्डिंग में लगी आग विकराल रूप लेती जा रही थी और अग्निशमन दस्ते के वाहन बार-बार पानी भरने के लिए पुलिस लाइन दौड़ रहे थे। जबकि मौके से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर कंपनी बाग के सामने फायर सर्विस के लिए पानी लेने का प्वाइंट था, जो अब पूरी तरह से मिट्टी से ढ़ंक चुका है। लोग बताते हैं कि कुछ वर्ष पूर्व तक नगर पालिका क्षेत्र में कुल नौ प्वाइंट थे। आज आलम यह है कि एक भी ढूंढ़े नही मिल रहे। लगभग एक लाख की आबादी वाले नगर में अग्निशमन दस्ते के लिए पानी का प्रबंध ना होने को लोग निगम प्रशासन के निकम्मेपन की बानगी बताने से भी नहीं चूक रहे।
By: सुनील सोमवंशी