प्रतापगढ़. गर्मी की शुरूआत के मार्च के महीने में ही गर्मी ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है, जिसका असर आज चिलबिला के जंगल मे देखने को मिला। जनपद के चिलबिला के जंगल में आग लगने से लाखों रूपये बाजार मूल्य की लकड़ियां राख हो गईं। वहीं, जंगली जीव-जन्तुओं का जीवन भी खतरे में पड़ गया है। जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कई दमकल आग पर काबू पाने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
बताया जाता है कि भीषण आग से साईं जंगल में स्थित साईं दाता कुटी एवं जय गुरूदेव आश्रम में मौजूद श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी मच गई। अचानक जंगल में लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और आग से बचने के लिए जंगली पशु पक्षी सुरक्षित ठिकाने की तरफ पलायन कर गए। सूचना के काफी देर के बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी ।
बता दें कि गत वर्ष इसी जंगल मे लगी आग की आगोश में साई दाता का आश्रम पूरी तरह जलकर खाक हो गया था। सई नदी के बगल स्थित जंगल में साईं दाता एवं जय गुरुदेव आश्रम के अलावा वन विभाग का कार्यालय भी है। जिसके बीचो-बीच से रेलवे लाइन एवं हाईवे भी गुजरे हैं। जिनके किनारे दो पेट्रोल पम्प भी हैं। ऐसे में आग के कारण व्यापक क्षति हो सकती है।
BY- SUNIL SOMVANSHI