
राजा भैया और शैलेन्द्र कुमार
प्रतापगढ़. यूपी के बाहुबली विधायक राजा भैया की नई पार्टी बनाने को लेकर बधाईयों का सिलसिला जारी है। नई राजनीतिक पारी शुरू करने को लेकर राजा भैया के समर्थकों में खासा उत्साह है। इसी बीच सपा नेता और पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार अचानक पुष्पगुच्छ और मिठाई लेकर राजा भैया से मिलने पहुंचे और उन्हें बधाई दी, जिसके बाद कई तरह के अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।
गुरूवार को जनता दरबार में जनता की समस्याओं को सुनने के बाद समर्थकों से भी राजा भैया मिले। राजा भैया के साथ पूर्व सांसद शैलेन्द्र कुमार का आना यूपी की सियासत में नया संकेत दे रहा है। शैलेन्द्र कुमार के शिवपाल के साथ जाने की अटकलें काफी दिनों से चल रही थी। कहा यह भी जा रहा था कि शैलेन्द्र कुमार कौशांबी से शिवपाल की पार्टी से लोकसभा का चुनाव भी लड़ सकते हैं। मगर अब राजा भैया के साथ शैलेन्द्र कुमार का आना सपा के साथ- साथ शिवपाल के लिये बड़ा झटका है।
BY- SUNIL SOMVANSHI
Published on:
11 Oct 2018 04:42 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
