
Harivash singh and Raja bhaiya
प्रतापगढ़. सांसद हरिवंश सिंह ने कहा कि राजा भैया की नवनिर्वाचित पार्टी लोकसभा चुनाव में भाजपा का साथ देगी। उन्होंने कहा कि राजा भैया पहले भी भारतीय जनता पार्टी का साथ दे चुके हैं। सांसद हरिवंश सिंह के इस बयान के बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गई है।
उन्होंने कहा कि राजा भैया और उनके परिवार की विचार धारा आरएसएस और हिन्दुत्व से जुड़ी है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बंगला राजा भैया को एलॉटमेन्ट के सवाल पर उन्होंने कहा कि सीनियर मिनिस्टर होने की वजह से खाली पड़े बंगले को सरकार ने राजा भैया को एलॉट किया गया है। उन्होंने बंगला देने के पीछे किसी राजनीति होने से इनकार कर दिया।
बता दें कि 30 नवंबर को राजा भैया का राजनीति में 25 साल पूरा होने जा रहा है, इस मौके पर लखनऊ में एक विशाल सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा, जिसमें राजा भैया पार्टी बनाने की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं।
BY- SUNIL SOMVANSHI
Published on:
16 Oct 2018 10:53 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
