23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजा भैया की पार्टी लोकसभा चुनाव में इस दल का करेगी समर्थन, प्रतापगढ़ के सांसद ने दिया बड़ा बयान

उन्होंने कहा कि राजा भैया और उनके परिवार की विचार धारा आरएसएस और हिन्दुत्व से जुड़ी है।

less than 1 minute read
Google source verification
हरिवंश सिंह और राजा भैया

Harivash singh and Raja bhaiya

प्रतापगढ़. सांसद हरिवंश सिंह ने कहा कि राजा भैया की नवनिर्वाचित पार्टी लोकसभा चुनाव में भाजपा का साथ देगी। उन्होंने कहा कि राजा भैया पहले भी भारतीय जनता पार्टी का साथ दे चुके हैं। सांसद हरिवंश सिंह के इस बयान के बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गई है।

उन्होंने कहा कि राजा भैया और उनके परिवार की विचार धारा आरएसएस और हिन्दुत्व से जुड़ी है। पूर्व सीएम अखिलेश यादव का बंगला राजा भैया को एलॉटमेन्ट के सवाल पर उन्होंने कहा कि सीनियर मिनिस्टर होने की वजह से खाली पड़े बंगले को सरकार ने राजा भैया को एलॉट किया गया है। उन्होंने बंगला देने के पीछे किसी राजनीति होने से इनकार कर दिया।

बता दें कि 30 नवंबर को राजा भैया का राजनीति में 25 साल पूरा होने जा रहा है, इस मौके पर लखनऊ में एक विशाल सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा, जिसमें राजा भैया पार्टी बनाने की औपचारिक घोषणा कर सकते हैं।

BY- SUNIL SOMVANSHI