3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतापगढ़ में युवती की संदिग्ध मौत पर भारी बवाल, पुलिस लाठीचार्ज के बाद भीड़ का तांडव…CO का सिर फटा, कई पुलिसकर्मी हुए घायल

प्रतापगढ़ में दुर्गागंज बाजार की एक युवती पास के ही मां मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पर काम करती थी। उसकी रहस्यमयी ढंग से मौत हो गई। परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया।

less than 1 minute read
Google source verification

शुक्रवार को प्रतापगढ़ के रानीगंज के दुर्गागंज बाजार में एक युवती की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ। उग्र ग्रामीणों को तितर बितर करने के लिए पुलिस ने लाठी चार्ज किया लेकिन स्थिति इसके बाद और बिगड़ हो गई। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया जिसमें सीओ रानीगंज विनय प्रभाकर साहनी समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। थोड़ी ही देर में कस्बे में भारी पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी है।

यह भी पढ़ें: Gonda News: एसपी की बड़ी कार्रवाई, चौकी प्रभारी लाइन हाजिर, एक सब इंस्पेक्टर का किया ट्रांसफर

परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद लगाया हत्या का आरोप

दुर्गागंज बाजार की एक युवती पास के ही मां मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पर काम करती थी। उसकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई। परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया। इसको लेकर अस्पताल पर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणो पर लाठी चार्ज कर दिया। इसके बाद स्थिति बेकाबू हो गई।भीड़ को उग्र देखते हुए कई थानों की फोर्स बुला ली गई, पूरे कस्बे में सन्नाटा पसर गया।परिजनों का कहना है अस्पताल के 6 कर्मचारियों ने बेटी की रेप के बाद हत्या कर दी। जब तक आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।

SP प्रतापगढ़ बोले…नहीं बचेंगे दोषी

एसपी प्रतापगढ़ डॉ. अनिल कुमार ने कहा हमें लड़की के तबीयत खराब होने की सूचना मिली थी। अस्पताल ने परिजनों को भी तबीयत खराब होने की बात बताई थी। लेकिन बाद में महिला की मौत हो गई। इस मामले में ​​​​​​कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।डॉक्टरों को एक पैनल शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा। इसकी वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी।