7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

“हमलों को झेलना हिंदुओं की नियति बन गई है”, मुर्शिदाबाद हिंसा पर राजा भैया की तीखी प्रतिक्रिया

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में हाल में हुई हिंसा के बाद हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं, मगर तनाव का माहौल अब भी पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। इस मुद्दे पर उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रमुख रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने भी अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

2 min read
Google source verification

राजा भैया ने एक्स पर एक के बाद एक पोस्ट कर हिंसा की निंदा की और इसे एक साजिशन हमला बताया। उन्होंने कहा कि "हिंदुओं के लिए हमले झेलना जैसे नियति बन चुकी है।" उन्होंने पश्चिम बंगाल में वक्फ एक्ट को लेकर फैली हिंसा पर अपनी नाराजगी जताई और इसे सिर्फ एक बहाना करार दिया।

वक्फ कानून सिर्फ बहाना, असली मकसद काफिरों पर हमला: राजा भैया

राजा भैया ने लिखा कि "यह कहना कि वक्फ कानून के विरोध में यह हिंसा हुई, पूरी तरह गलत है। जिन लोगों पर हमला हुआ, उनके घर जलाए गए, दुकानें लूटी गईं, वे न तो किसी आंदोलन में शामिल थे न ही उन्हें वक्फ कानून की जानकारी रही होगी। फिर उन्हें क्यों निशाना बनाया गया?" उन्होंने इस हिंसा को सुनियोजित करार दिया और कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के एक वर्ग द्वारा बिना किसी उकसावे के यह हमला किया गया।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर का तबादला हुआ तो जमकर थिरके विधायक के समर्थक, जानिए क्या है कनेक्शन

संविधान में ‘वक्फ’ शब्द की मौजूदगी पर उठाए सवाल

राजा भैया ने अपने पोस्ट में यह भी कहा कि हिंदू समुदाय अब कितनी बार, और कहां तक भागेगा? बांग्लादेश से भागकर लोग भारत आए थे यह सोचकर कि यहां सुरक्षित रहेंगे। लेकिन अब जब भारत में ही हमला हो रहा है तो वे जाएं तो कहां जाएं?" राजा भैया ने आगे कहा कि "संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर के संविधान में 'वक्फ' शब्द कहीं भी नहीं था। आज इसे लेकर देशभर में जो हिंसा हो रही है, वह पूरी तरह असंवैधानिक है।"

यह भी पढ़ें: यूपी में तोड़ी गई पूर्व सीएम कल्याण सिंह की प्रतिमा, दो गुटों में जमकर बरसे पत्थर

उन्होंने इस पूरे मुद्दे पर दलित और पिछड़े वर्ग के नेताओं की चुप्पी पर भी सवाल उठाया और कहा कि जिन्हें सबसे पहले आवाज उठानी चाहिए थी, वे भी खामोश हैं।