
Niraj Triapathi
प्रतापगढ़. यूपी उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। यूपी की पांच विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है । यूपी की प्रतापगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस ने नीरज त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया है। नीरज त्रिपाठी पूर्वांचल जोन के यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हैं। बता दें कि बसपा ने इस सीट से रणजीत सिंह पटेल को प्रत्याशी घोषित किया है।
जानिए कौन है नीरज त्रिपाठी
नीरज त्रिपाठी मूल रूप से प्रतापगढ़ के रहने वाले हैं। नीरज ने प्रमोद तिवारी यूथ ब्रिगेड बनाकर लंबे समय से प्रतापगढ़ में काम किया है। ये प्रतापगढ़ के एमडी पीजी डिग्री कॉलेज के छात्र नेता भी रह चुके हैं । हालांकि वहां पर छात्र संघ चुनाव नहीं होते हैं। स्थानीय नेता के तौर पर नीरज त्रिपाठी की मजबूत पकड़ है। प्रतापगढ़ सदर इलाका को ब्राह्मण बाहुल्य देखते हुए कांग्रेस ने बड़ा दांव खेला है।
इसलिए खाली हुई सीट
प्रतापगढ़ से विधायक रहे संगमलाल गुप्ता ने सीट छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए और लोकसभा चुनाव लड़ा। जिसके चलते यह सीट खाली हो गई थी।
Published on:
04 Sept 2019 02:29 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
