26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोकसभा चुनाव से पहले इस सीट पर मचा है घमासान, प्रत्याशी घोषित होने से पहले सामने आया यह नया बवाल

बीजेपी ने इस सीट पर नहीं खोले हैं पत्ते

1 minute read
Google source verification
Pratapgarh constituency

प्रतापगढ़ लोकसभा सीट

प्रतापगढ़. यूपी में लोकसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान मचा है । यूपी की प्रतापगढ़ सीट पर प्रत्याशियों को लेकर बीजेपी और उसके सहयोगी दलों के नेताओं की दावेदारी ने आलाकमान की परेशानी बढ़ा दी है। बीेजेपी इस सीट पर चुनाव लड़ेगी या गठबंधन के तहत सीट सहयोगी दल को देगी, इस पर अभी तक संशय की स्थिति बनी हुई है, मगर बीजेपी की सहयोगी दल अपना दल के नेता की एक चिट्ठी चर्चा का विषय बनी हुई है ।

इस चिट्ठी में सहयोगी दल के नेता ने यहां से वर्तमान सांसद हरिवंश को प्रत्याशी को बनाये जाने की मांग की, जब यह चिट्ठी वायरल हुई तो अपना दल के नेता ने स्पष्टीकरण देते हुए दूसरी चिट्ठी जारी कर इस पर सफाई दी।

अपना दल (एस) से विश्नाथगंज विधायक डॉक्टर आर के वर्मा ने पहले कुंवर हरिवंश सिंह को टिकट दिलाने के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को पत्र लिखा, बाद में आरोप लगने पर अपने लेटर पैड पर इसका खंडन तकरते हुए दूसरी चिट्ठी जारी की । इस पूरे घटनाक्रम प्रतापगढ़ में चर्चा का विषय बना हुआ है ।

BY- SUNIL SOMVANSHI