बताया गया है कि पचखरा गांव के बोलेरो से कुछ पुलिस वाले पहुंचे। बोलेरो रुकी और वह लोग एक घर में घुस गए। ऐसा बताया गय है कि उन लोगों ने शराब पी रखी थी। शराब के नशे में रात के समय घर में घुसकर पुलिस वाले मां और बेटे की पिटाई करने लगे। पहले तो मां-बेटे ने उनसे बचने की कोशिश की, पर जब पुलिस वालों ने पिटाई बंद नहीं कि तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर रात में ग्रामीणों की नींद टूट गई और मौके पर लोग पहुंच गए। शराब के नशे में पुलिस कर्मियों की यह हरकत ग्रामीणों को नागवार गुजरी और उन लोगों ने सभी को जमकर पीटा। इसके बाद उनकी बोलेरो गाड़ी भी कूंच दिया।