13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP के प्रतापगढ़ में पुलिस पर फिर आफत, जानवरों की तरह हुई पिटाई, बोलेरो भी कूंची

प्रतापगढ़ के संगीपुर कोतवाली अन्तर्गत पचखरा का मामला।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mohd Rafatuddin Faridi

Nov 05, 2016

Police beaten in Pratapgarh

Police beaten in Pratapgarh

प्रतापगढ़. संगीपुर कोतवाली अन्तर्गत पचखरा गांव में ग्रामीणों ने पुलिस वालों को जमकर बुरी तरह पीटा। इस दौरान गांव वाले पुलिस वालों की पिटाई करके ही शांत नहीं हुए। उन लोगों ने पुलिस कर्मियों की बोलेरो को भी कूच दिया। सभी पुलिस वाले खुद को अंतु थाने से जुड़ा बता रहे थे।



बताया गया है कि पचखरा गांव के बोलेरो से कुछ पुलिस वाले पहुंचे। बोलेरो रुकी और वह लोग एक घर में घुस गए। ऐसा बताया गय है कि उन लोगों ने शराब पी रखी थी। शराब के नशे में रात के समय घर में घुसकर पुलिस वाले मां और बेटे की पिटाई करने लगे। पहले तो मां-बेटे ने उनसे बचने की कोशिश की, पर जब पुलिस वालों ने पिटाई बंद नहीं कि तो उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर रात में ग्रामीणों की नींद टूट गई और मौके पर लोग पहुंच गए। शराब के नशे में पुलिस कर्मियों की यह हरकत ग्रामीणों को नागवार गुजरी और उन लोगों ने सभी को जमकर पीटा। इसके बाद उनकी बोलेरो गाड़ी भी कूंच दिया।

ये भी पढ़ें

image