
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने शुक्रवार को राज्यसभा में भाजपा पर तंज कसा। इस दौरान उन्होंने भाजपा को स्वांग रचाने और साजिश करने वाली पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि यदि लूटने वाला अपराधी है तो लुटाने वाला भी कम दोषी नहीं है। राज्यसभा मे विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी ने लोकसभा में अडानी और पीएम मोदी के रिश्ते पर सवाल उठाते हुए भाषण दिया।
संसदीय परंपरा के खिलाफ हथकंडा अपना रही भाजपा
प्रमोद तिवारी ने कहा कि इसीलिए भाजपा के इशारे पर लोकसभा सचिवालय ने चौबीस घंटे के भीतर उनकी संसद सदस्यता रदद करने का संसदीय परंपरा के विपरीत हथकण्डा अपनाया। उन्होने सवाल उठाया है कि ट्रायल कोर्ट ने राहुल गांधी को दोषी ठहराते हुए अधिकतम दो वर्ष की सजा सुनायी और साथ ही तीस दिन अपील का भी समय दिया तो भी सत्ता पक्ष ने जिस तरह हडबड़ी दिखाई उससे यह साफ हो गया है कि यह सारा स्वांग राहुल गांधी की सदस्यता को खत्म करने के लिए ही रचा गया था।
राहुल गांधी की सदस्यता रद करना भाजपा की साजिश
प्रमोद तिवारी ने सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी की संसद सदस्यता रदद किये जाने की प्रक्रिया अपनाई गयी उससे यह भी साफ हो गया है कि यह स्वांग नही साजिश है। राज्यसभा मे विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने कहा कि निचली अदालत ने फिर से सुनवाई शुरू होती है और मात्र अठारह तारीखों मे केस खत्म हो जाता है तथा आदेश भी हो जाता है।
बकौल प्रमोद तिवारी अडानी की लूट से घबरायी बीजेपी हुकूमत लोकसभा सचिवालय की अधिसूचना जारी होते ही राहुल गांधी को घर भी खाली कराने का आदेश देने मे तनिक भी देर नही कर सकी।
अडानी की कंपनियों को कहां से मिले पैसे
शुक्रवार को प्रमोद तिवारी के मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल ने कहा कि सरकार यह भी बताए कि आखिर अडानी की शेल कंपनियो मे बीस हजार करोड़ रूपये की इतनी बडी धनराशि तब कहां से आयी जब यह भी सवाल उठ रहा है कि डिफेंस फील्ड में काम कर रही इन कंपनियों मे एक चीनी नागरिक भी शामिल है। मोदी सरकार चोरों व घोटालेबाजों का पर्दाफाश करने के लिए ही राहुल गांधी पर निशाना साध रही है। कांग्रेस लोकतांत्रिक ढंग से इन मुद्दों पर संघर्ष करेगी और जीत हासिल करेगी।
Updated on:
01 Apr 2023 07:48 am
Published on:
01 Apr 2023 07:43 am
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
