23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BY Election Result प्रतापगढ़ में इस पार्टी को मिली बढ़त, 1500 वोटों से आगे चल रहा प्रत्याशी

प्रतापगढ़ उपचुनाव की गिनती शुरू हो चुकी है।

less than 1 minute read
Google source verification
Counting

वोटों की गिनती

प्रतापगढ़. यूपी की 11 विधानसभा चुनावों की गिनती शुरू हो चुकी है और रुझान आने लगे हैं। यूप की प्रतापगढ़ सीट पर भारतीय जनता पार्टी गठबंधन आगे चल रहा है। यहां सहयोगी दल अपना दल एस के प्रत्याशी राजकुमार पाल 1500 वोटों से आगे चल रहे हैं। जबकि समाजवादी पार्टी उनसे पीछे हैं और 935 वोट पाए हैं। कांग्रेस 905 वोट पाकर तीसरे नंबर पर है। बताते चलें कि यहां समाजवादी पार्टी से ब्रजेश वर्मा और बसपा से राजेश पटेल मैदान में हैं, जबकि कांग्रेस ने प्रतापगढ़ से नीरज तिवारी को टिकट दिया है।

प्रतापगढ़ में 44.5 फीसदी वोटिंग हुई थी। यह सीट 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा की सहयोगी अपना दल के खाते में गयी थी। यहां से विधायक संगम लाल गुप्ता को 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने टिकट देकर सांसद बना दिया। इसके बाद यहां उपचुनाव हो रहा है। अपनी सीट होने के चलते भाजपा-अपना दल गठबंधन के लिये यह सीट काफी महत्वपूर्ण है।

By Sunil Somvanshi