12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM योगी के डांटने पर चली गई DM की कुर्सी, पढ़िए प्रतापगढ़ जिलाधिकारी की पूरी कहानी

IAS Prakash Chandra Srivastava: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बीते दिन रविवार को सात IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया जिसमें प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी IAS प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को पद से हटाते हुए वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है। IAS प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव वेटिंग लिस्ट में क्यों डाले गए और IAS प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव कौन हैं? आइए पूरी कहानी को जानते हैं...

2 min read
Google source verification
pratapgarh_dm_one.jpg

UP गवर्नमेंट ने इस संडे को सात IAS अधिकारियों का ट्रांसफर किया, जिसमें प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी IAS प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को पद से अवमुक्त करते हुए वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है। IAS प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव की जगह अब प्रतापगढ़ के नए जिलाधिकारी के रूप में IAS संजीव रंजन को नियुक्त किया गया है।

वेटिंग लिस्ट में क्यों डाले गए IAS प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव?

यूपी CM योगी आदित्यनाथ इन दिनों एक्शन मोड में चल रहे हैं। बीते शनिवार को CM ने सभी जिलों के DM, SP सहित अन्य अधिकारियों के साथ राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में विभाग की समस्याओं के निस्तारण में कमजोर जिलों के जिलाधिकारियों से जवाब मांगा।

प्रतापगढ़ जिले में राजस्व विभाग के कार्यों में भारी लापरवाही नजर आने पर सीएम योगी ने नाराजगी जाहिर कर तत्कालीन DM प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव से कारण पूछा। इस पर उचित जवाब न मिलने पर सीएम योगी ने फटकार लगाते हुए उन्हें पद से हटाने का निर्देश दे दिया।

इसके दूसरे दिन रविवार को यूपी के 7 आईएएस अधिकारियों के तबादले का आदेश जारी हुआ, जिसमें IAS प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है।

कौन हैं IAS प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव?
IAS प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव उत्तर प्रदेश कैडर के 2010 बैच के IAS अधिकारी हैं। उन्हें 2016 में IAS में प्रमोट किया गया था। 2016 से 2022 तक उन्होंने राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में वीसी, विशेष सचिव जैसे पदों का कार्यभार मिला। 2017 में IAS प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को UPDESCO का एमडी बनाया गया था।

इसके बाद, साल 2022 के अप्रैल महीने उन्हें पहली बार जिलाधिकारी और कलेक्टर के रूप में औरैया जिले में पोस्टिंग दी गई थी। औरैया से ट्रांसफर होने के बाद IAS प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव 2 जून 2023 को प्रतापगढ़ के जिलाधिकारी व कलेक्टर नियुक्त किए गए थे। 17 सितंबर 2023 को उन्हें वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है।

IAS प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव के बारे में यह भी जानें
IAS प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव का गृह जिला आजमगढ़ है। साल 1994 में पहली बार सरकारी सेवा में प्रवेश किया था। IAS प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव का वेतनमान 15600-39100 GP-7600 (मैट्रिक्स 12) है। IAS प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव की शैक्षिक योग्यता इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन (MA) है।