
राजा भैया
निकाय चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश में सभी पार्टियां ताल ठोक रही है। लेकिन सबकी नजर प्रतापगढ़ की कुंडा पर है। क्योंकि कुंडा से पूर्व मंत्री रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल से ऊषा सिंह मैदान में हैं। अपने प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते समय राजा भैया ने बड़ा बयान सामने आया है।
शेर भूखा रह जाए लेकिन कुत्तों का शिकार नहीं करता
राजा भैया ने कहा, “शेर कभी शिकार करना नहीं छोड़ता है, दूसरी बात यह है कि शेर भूखा रह जाए, लेकिन कभी कुत्तों का शिकार नहीं करता है।” राजा भैया का यह निशाना विरोधियों पर था। जनसभा के दौरान राजा भैया ने अपने दल के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा और कहा कि यह पार्टी आपकी है और जितवाना आपको है।
किसी दल की हिम्मत नहीं हुई जनसभा करने की
राजा भैया ने अपने प्रत्याशियों के लिए जनसभा कर ताकत झोंकी। सोमवार देर शाम बजरंग बहादुर इंटर कॉलेज में जनसत्ता दल की प्रत्याशी ऊषा सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में राजा भैया ने कहा कि कुंडा में किसी दल की हिम्मत नहीं हुई जनसभा करने की।
जनसत्ता दल ने इस बार नगर निकाय चुनाव में तीन प्रत्याशी उतारे हैं। कुंडा में ऊषा त्रिपाठी, डेरवा में कुंवर बहादुर पटेल, हीरागंज में निर्मला देवी जनसत्ता दल के सिंबल आरी पर चुनाव लड़ रही हैं। साल 2019 में बनी जनसत्ता दल की पार्टी से मौजूदा समय में 2 विधायक और एक एमएलसी हैं। राजनीतिक विशेषज्ज्ञों का कहना है कि राजा भैया का जिला पंचायत की सीट पर भी कब्जा है।
Updated on:
03 May 2023 12:55 pm
Published on:
03 May 2023 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
