
Raja Bhaiya: कुंडा से विधायक व जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने राजा भैया के मुंहबोले भाई एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। भानवी सिंह अब अक्षय प्रताप सिंह पर मुक़दमा दर्ज कराने एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंच गई हैं। वहीँ, दूसरी तरफ मीडिया चैनल यूपी तक से बातचीत करते हुए एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने भानवी सिंह के आरोपों का जवाब देते हुए राजा भैया के परिवार की तारीफ की और बताया कि राजा भैया का परिवार कैसे अरबों रुपयों का दान कर देता है।
मीडिया चैनल से बात करते हुए एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह ने कहा कि भानवी सिंह उस परिवार के खिलाफ लड़ रही हैं, जो अरबों रूपए दान कर देता है। अभी हाल ही में महाराज ने 2 बीघे की कोठी विश्व हिंदू परिषद को दे दी। साथ ही कहा कि साल में एक बार राजा भैया सामूहिक विवाह का आयोजन करते हैं, जिसमें 2-3 करोड़ रूपए का खर्च आता है और भी तमाम तरीके से दान दिया करते हैं।
भानवी सिंह को लेकर क्या कहा अक्षय प्रताप सिंह ने
एमएलसी अक्षय प्रताप सडिंग ने कहा कि “वो जितनी कंपनी और पैसों की बात कर रही हैं उतना तो राजा भैया गरीब की शादी करवाने में लगा देते हैं। इतना आरटीआर हमलोग भरते हैं और वो आरोप की बात करती हैं, जो खुद आरोपों से घिरी हैं।”
Published on:
12 Sept 2023 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
