
विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया अपनी बेटी के साथ।
विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया ने अपने एक इंटरव्यू में अपने और अपने परिवार के शौक के बारे में बताया था। राजा भैया ने बताया था कि उनके साथ-साथ उनकी बेटी भी शूटर है।
राजा भइया ने बताया, "हमारे पिताजी उदय प्रताप सिंह नेशनल शूटर रहे हैं। वो हथियारों के शौकीन और जानकार दोनों रहे हैं। हम भी है। हमारी बेटी भी शूटर है। वो डबल ट्रैप इवेंट खेलती है।”
उन्होंने आगे बताया, “हमारे पास वॉल्थर-पीपीके है। न हमने वो किसी को लगाई और न ही उसका दुरुपयोग किया।”
तीन पीढ़ी का लगातार एयरक्रैश हुआ और बच गए
राजा भैया ने बताया, “माइक्रोलाइट उड़ाते हैं, तो वो एक एडवेंचर स्पोर्ट है। हर एक एडवेंचर स्पोर्ट में रिस्क रहता है। एक और रिकॉर्ड है, हमारे दादा जी का एयरक्रैश हुआ वो सर्वाइव कर गए। हमारे पिताजी का एयरक्रैश हुए वो सर्वाइव कर गए। हमारा भी एयरक्रैश हुआ और हम भी सर्वाइव कर गए। हमारे ख्याल से विश्व में यह पहला उदहारण होगा कि तीन पीढ़ी तक लगातार एयरक्रेश हुए और बच गए तीनों।”
Published on:
25 Mar 2023 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
