28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजा भइया की बेटी है शूटर, रघुराज प्रताप सिंह के पास है कौन सी पिस्टल?

आजकल राजा भैया अपनी ससुराल की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। योगी सरकार बस्ती राजभवन को हेरिटेज साइट के तौर पर विकसित करने जा रही है। आज हम आपको राजा भइया से जुड़ी रोचक बात बताएंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
raja_bhaiya_1.jpg

विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया अपनी बेटी के साथ।

विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया ने अपने एक इंटरव्यू में अपने और अपने परिवार के शौक के बारे में बताया था। राजा भैया ने बताया था कि उनके साथ-साथ उनकी बेटी भी शूटर है।

राजा भइया ने बताया, हमारे पिताजी उदय प्रताप सिंह नेशनल शूटर रहे हैं। वो हथियारों के शौकीन और जानकार दोनों रहे हैं। हम भी है। हमारी बेटी भी शूटर है। वो डबल ट्रैप इवेंट खेलती है।”

उन्होंने आगे बताया, “हमारे पास वॉल्थर-पीपीके है। न हमने वो किसी को लगाई और न ही उसका दुरुपयोग किया।”

तीन पीढ़ी का लगातार एयरक्रैश हुआ और बच गए
राजा भैया ने बताया, “माइक्रोलाइट उड़ाते हैं, तो वो एक एडवेंचर स्पोर्ट है। हर एक एडवेंचर स्पोर्ट में रिस्क रहता है। एक और रिकॉर्ड है, हमारे दादा जी का एयरक्रैश हुआ वो सर्वाइव कर गए। हमारे पिताजी का एयरक्रैश हुए वो सर्वाइव कर गए। हमारा भी एयरक्रैश हुआ और हम भी सर्वाइव कर गए। हमारे ख्याल से विश्व में यह पहला उदहारण होगा कि तीन पीढ़ी तक लगातार एयरक्रेश हुए और बच गए तीनों।”