
राजा भैया
प्रतापगढ़. यूपी के बाहुबली नेता और कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह 31 अक्टूबर को 50 साल के हो गये। महज 24 साल की उम्र में अपना राजनीतिक सफर शुरू करने वाले राजा भैया ने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर 1993 में पहली बार चुनाव जीता था और उसके बाद से लगातार विधायक चुने जा रहे हैं ।
लोकसभा चुनाव से पहले नई राजनीतिक पार्टी के गठन का ऐलान कर राजा भैया ने यूपी की सियासत में उथल पुथल मचा दिया है । लखनऊ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने वाले राजा भैया घुड़सवारी और निशानेबाजी का भी शौक रखते हैं ।
200 करोड़ की संपत्ति के हैं मालिक
राजा भैया के पास 200 करोड़ से ज्यादा चल-अचल संपत्ति बताई जाती है, जिसमें उसकी पैतृक संपत्ति भी शामिल है। उनके पास लैंड क्रूजर कार है, इसके अलावा लखनऊ, गाजियाबाद, नई दिल्ली और प्रतापगढ़ में उनकी जमीन है ।
राजा भैया का जन्म 31 अक्टूबर 1967 को प्रतापगढ़ के भदरी रियासत में हुआ था, इनके पिता का नाम उदय प्रताप सिंह और माता का नाम मंजुल राजे है। इनके दादा राजा बजरंग बहादुर सिंह, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और हिमांचल प्रदेश के राज्यपाल भी रहे हैं। रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के पिता राजा उदय प्रताप सिंह विश्व हिंदू परिषद व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मानद पादाधिकारी रह चुके हैं। इनकी माता मंजुल राजे भी एक शाही परिवार की हैं। राजा भैया अपने परिवार के पहले ऐसे सदस्य थे जिन्होंने पहली बार राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश किया।
Published on:
31 Oct 2018 07:05 am
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
