
अखिलेश यादव और छविनाथ यादव
प्रतापगढ़. नेता अपनी मर्यादा लांघने में जरा सी देर नहीं करते। अब सियासत में ऐसी गिरावट आ चुकी है कि अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल करने में देर नहीं करते। ऐसा ही एक मामला यूपी के प्रतापगढ़ जिले में सामने आया है। आरोप है कि यहां समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष छाविनाथ यादव ने क्षत्रिय समाज को दुश्मन बताते हुए अमर्यादित शब्द कहे हैं। इसका एक ऑडियो भी वायरल हुआ है जिसमें कथित तौर पर छविनाथ यादव इसी समाज का नाम लेकर अपशब्द कहते हैं।
इस ऑडियो में कथित तौर पर छविनाथ यादव किसी फैसल नाम के व्यक्ति से बात करते हुए अपशब्द कह रहे हैं। बड़ी बात यह कि छविनाथ यादव राजा भइया के करीबी भी बताए जाते हैं। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद बीजेपी नेता और जिला पंचायत सदस्य ठाकुर प्रकाश सिंह ने कहा है कि क्षत्रिय समाज अपमान नहीं बर्दाश्त करेगा। इस मामले में ठाकुर प्रकाश सिंह ने कुंडा कोतवाली में सपा नेता पर जातिगत भावनाएं भड़काने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही के लिये नामजद तहरीर दी है।
क्षत्रिय मंच ने विकास सिंह की अगुवाई में इस मामले को लेकर डीएम को कार्यवाही के लिये ज्ञापन सौंपा। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद जिले में जातिगत राजनैतिक खेमाबंदी तेज हो गयी है। ठाकुर प्रकाश सिंह खुलकर सामने आ गए हैं और उनहोंने कहा है कि सनातनी हिन्दू (क्षत्रिय) अपमान नहीं बर्दाश्त करेगा।
By Sunil Somvanshi
Published on:
08 Oct 2018 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
