22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कड़ी धूप में गश खाकर गिरे कानूनगो की मौत, घंटों छत पर पड़े रहे

प्रतापगढ़ के कुंडा में चकबंदी कानूनगो धूप में गश खाकर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई। घंटों छत पर पड़े रहे, शरीर झुलस गया। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
pratapgarh News, Hindi news, local News

प्रतापगढ़ में कड़ी धूप में गश खाकर गिरे कानूनगो की मौत हो गई। प्रतीकात्मक फोटो AI से बनाई गई है।

बदायूं के बिनावर कोहिनी जफराबाद गांव निवासी सोरन सिंह चकबंदी कानूनगो थे। उनकी तैनाती कुंडा में थी। वह कस्बे के सरयू नगर मोहल्ले में गीतादेवी के मकान में किराए पर रहते थे। पहली मंजिल पर उनका कमरा था। वह काम से बुधवार दोपहर बाद लौटे।

साथी कमरे पर पहुंचा तो हुई हादसे की जानकारी

कमरे का ताला खोलते समय गश खाकर गिरे तो फिर उठ नहीं सके। घंटों उनका शव छत पर पड़ा रहा। तेज धूप के कारण उनका पूरा शरीर झुलस गया। रात करीब आठ बजे उनके साथी मृगेन्द्र सिंह पहुंचे तो मामले की जानकारी हुई।

अस्पताल में डॉक्‍टरों ने घोषित किया मृत

सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें सीएचसी ले गई। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम से मौत की सही वजह पता चलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।