25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी निकाय चुनाव: HC के फैसले पर बोले प्रमोद तिवारी- भाजपा का दौर अब खत्म

नगर निकाय चुनाव पर कोर्ट के फैसले पर प्रमोद तिवारी बोले- हालिया नतीजों के बाद सहमी है भाजपा।

less than 1 minute read
Google source verification
pramod.jpg

यूपी नगर निकाय चुनाव पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के फैसले के बाद कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा है। इस फैसले पर कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि देश मे हुए चुनावों मे हार से भाजपा डर चुकी है।

कांग्रेस नेता और सांसद प्रमोद तिवारी ने हाईकोर्ट के फैसले पर कहा, भाजपा हिमाचल प्रदेश के चुनाव के साथ साथ दिल्ली नगर निकाय चुनाव में भी हार चुकी है। यूपी उपचुनाव में भी उसे हार मिली है। भाजपा रामपुर में भी बेईमानी से जीती है। वो सच्चाई जानती है, ऐसे में निकाय चुनाव में जाने से डर गई है।

रामपुर खास के लालगंज में प्रमोद तिवारी ने कहा, “यूपी मे जब भी नगर निकाय के चुनाव होंगे भाजपा को हार का स्वाद चखना पड़ेगा। यूपी सरकार ने जानबूझकर निकाय चुनाव को लेकर कोर्ट के निर्देशों का पालन नही किया। ऐसे मे हाईकोर्ट के सामने यूपी सरकार के निकाय चुनाव की नोटिफिकेशन रद्द करने के अलावा कोई रास्ता नहीं था।”

यह भी पढ़ें: निकाय चुनाव: यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले- किसी के साथ नहीं होगा अन्याय

आरक्षण पर घड़ियाली आंसू बहा रही है सरकार : अखिलेश
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, “आज आरक्षण विरोधी भाजपा निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के विषय पर घड़ियाली सहानुभूति दिखा रही है। आज भाजपा ने पिछड़ों के आरक्षण का हक छीना है, कल भाजपा बाबा साहब द्वारा दिए गये दलितों का आरक्षण भी छीन लेगी। आरक्षण को बचाने की लड़ाई में पिछडों व दलितों से सपा का साथ देने की अपील है।”