
Polling in Shahpura, Badnore, Hurada and Banara today in bhilwara
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
प्रतापगढ. ग्राम पंचायत चुनाव वोटिंग के दिन प्रतापगढ़ में मतदान केन्द्रों पर हुई तोड़फोड़ और बवाल की घटनाओं के बाद चुनाव आयोग की संस्तुति पर यहां के 10 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान (Re Polling in Pratapgarh) कराया जाएगा। इसके लिये प्रतापगढ़ जिला प्रशासन की ओर से निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा गया था। सभी मतदान केन्द्रों पर मारपीट हुई थी और बैलेट बाॅक्स तोड़े गए थे। इसके साथ ही पुलिस ने मतदान के दौरान हुई हिंसा के आरोप में दबिश देकर अब तक 135 को गिरफ्तार किया है या हिरासत में लिया है।
जिन 10 मतदान केन्द्रों पर पुनर्मतदान कराया जाना है उनमें प्रतापगढ़ के कुंडा तहसील के चार, लालगंज और पट्टी तहसील के तीन-तीन ब्लाॅक के मतदान केन्द्र शामिल हैं। जिलाधिकारी की रिपोर्ट में इन सभी मतदान केन्द्रों पर अराजकतत्वों द्वारा मारपीट और हिंसा की गई थी और मतपेटी को भी क्षतिग्रस्त किया गया था। इसकी विस्तृत रिपोर्ट प्रतापगढ़ जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी गई। इसके बाद 10 ग्राम पंचायतों के 12 मतदान केन्द्रों के कुल 21 बूथें पर पुनर्मतदान कराया जाएगा।
बताते चलें कि दूसरे चरण के वोटिंग में प्रतापगढ़ में मतदान के दौरान कई जगह हिंसक प्रदर्शन, बूथ लूटने, मारपीट करने और मतपेटिकाओं में पानी डालने, पोलिंग कर्मियों और पुलिस टीम पर हमले की घटनाओं के बाद पुलिस अब इस तरह की घटनाओं में शामिल अराजकतत्वों ओर अपराधियों की धर पकड़ में जुटी है। कंधई इलाके के चक मझानीपुर गांव में बीती रात पुलिस कुओं से सबमर्सिबल पंप लगाकर मतपेटिकाएं खोजने में जुटी रही।
यहां होगा पुनर्मतदान
कुंडा तहसील
लालगंज तहसील
पट्टी तहसील
Published on:
21 Apr 2021 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
