यूपी STF ने 50 हजार के इनामी बदमाश महमूद खां को प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया है। STF प्रयागराज की फील्ड यूनिट को सूचना मिली थी कि महमूद खां प्रतापगढ़ से फरार होने की फिराक में दादूपुर तिराहे के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में STF टीम ने तुरंत कार्रवाई की और उसे धर दबोचा।
प्रतापगढ़ : उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (UP STF) ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए गैंगस्टर एक्ट में फरार 50,000 रुपये के इनामी अपराधी महमूद खां को प्रतापगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। महमूद खां लंबे समय से पुलिस की गिरफ्त से बाहर था और एक संगठित गिरोह के साथ मिलकर लूट, डकैती और वाहन चोरी जैसी गंभीर वारदातों को अंजाम दे रहा था।
STF के अनुसार, श्रावस्ती के हरदत्त नगर गिरन्ट थाना क्षेत्र का निवासी महमूद खां फरार चल रहा था। उसे रविवार को जौनपुर-प्रतापगढ़ रोड स्थित दादूपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया। STF प्रयागराज की फील्ड यूनिट को सूचना मिली थी कि महमूद खां प्रतापगढ़ से फरार होने की फिराक में दादूपुर तिराहे के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में STF टीम ने तुरंत कार्रवाई की और उसे धर दबोचा।
पूछताछ के दौरान महमूद खां ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उसने बताया कि उसका एक संगठित गिरोह है, जिसमें नदीम, बृजेश कुमार, शकील और गुफरान जैसे अपराधी शामिल हैं। यह गिरोह मुख्य रूप से ट्रक और कंटेनर की चोरी, ड्राइवरों के साथ मारपीट और उन्हें बंधक बनाकर वाहन लूटने जैसी घटनाओं को अंजाम देता था।
महमूद ने खुलासा किया कि फरवरी 2024 में उसके गिरोह ने एनटीपीसी बारा के पास एक 14 चक्का कंटेनर लूटा था। इस दौरान ड्राइवर को बुरी तरह पीटा गया, उसकी आंखों पर पट्टी बांधी गई और उसे 7 किलोमीटर दूर जंगल में छोड़कर कंटेनर लेकर फरार हो गए थे। इसी तरह, मार्च 2024 में प्रतापगढ़ के सैनिक ढाबा के पास खड़े एक ट्रक को भी चुराया गया था, जिसके संबंध में थाना कोतवाली नगर में एफआईआर दर्ज है।
गौरतलब है कि महमूद खां पहले भी शंकरगढ़ थाने में दर्ज एक मुकदमे (संख्या 44/24) में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद वह दमनदीव में अपनी दूसरी पत्नी के साथ छिपकर रह रहा था।