18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Report: आंधी बिजली के साथ हर-हरा बरसेगा बादल, घर से न निकले आज

Weather Report: उत्तर प्रदेश को भीषण गर्मी से राहत की खबर आ गयी है। आज उत्तर प्रदेश के 9 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
weathernews4.jpg

आज प्रतापगढ़ में मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक 60% बारिश होने की संभावना है।

Weather Report: उत्तर प्रदेश में आज भीषण गर्मी से राहत मिलने वाली है। लेकिन अभी भी उमस ने लोगों को परेशान कर दिया है। अब एक बार फिर मई और जून जैसी गर्मी शुरू हो गई है। हालांकि मौसम विभाग ने आज यूपी के 9 जिलों में भारी से अतिभारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मानसून की बारिश ने लखनऊ समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश का मौसम बदल दिया। बारिश के बाद उमस में अपना डेरा जमा के रखा हुआ है जिससे लोग बेहाल हो रहे है। मौसम विभाग के अनुसार अभी उमस अपनी चरम सीमा पर रहेगी। बीते दिन गुरुवार को लखनऊ सहित कई जिलों में बारिश की एक बून्द नहीं गिरी।

आज इन जिलों में तेज बारिश की संभावना
प्रतापगढ़, बहराइच, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, सीतापुर, सिद्घार्थनगर, बलरामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई और इनके आसपास के क्षेत्रों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की आशंका है।


आज प्रतापगढ़ में मौसम के पूर्वानुमान के मुताबिक 60% बारिश होने की संभावना है।


कल के मौसम का हाल
लखनऊ मौसम विभाग को जिन 33 स्थानों की शाम 7.30 तक रिपोर्ट मिली उसके मुताबिक बुधवार को को उरई, शाहजहांपुर, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ और अलीगढ़ में ही हल्की बौछार दर्ज की गई। इसमें उरई में सबसे अधिक 2.3 मिलीमीटर बारिश हुई। मुजफ्फरनगर में 1.1, नजीबाबाद में 2.2, शाहजहांपुर में 01, मेरठ में 01 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई।