11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य: संगम नगरी प्रयागराज में उल्लासपूर्वक मना 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

Prayagraj: "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य" की थीम के साथ 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस शुक्रवार को पूरे उल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शहर के विभिन्न हिस्सों में भव्य योग कार्यक्रमों का आयोजन हुआ, लेकिन मुख्य आयोजन स्थल रहा संगम नोज, जहां हज़ारों की संख्या में लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया।

international yoga day: शनिवार को संगम नोज बना योग का केंद्र बना। जिला प्रशासन और आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संगम तट पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के आह्वान पर भारी संख्या में जुटे नागरिकों ने सामूहिक योगाभ्यास किया। इस मौके पर मंत्री नंदी और डीएम मांदड़ ने योग के स्वास्थ्य लाभों को रेखांकित करते हुए लोगों से इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने की अपील की।

शहर के अन्य हिस्सों में भी योग का उत्सव

महापौर गणेश केसरवानी ने नैनी अरेल स्थित शिवालय पार्क में योगाभ्यास कर लोगों को प्रेरित किया।

विधायक दीपक पटेल उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। वहां क्रिया योग संस्थान के सत्यम योगी ने सुदर्शन क्रिया सहित कई योग आसनों का अभ्यास करवाया और योग के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला।

चंद्रशेखर आजाद पार्क में कई योग शिविर लगे, जिनमें सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग योग करने पहुंचे।

संस्थानों में भी दिखा उत्साह

प्रयागराज एयरपोर्ट पर विशेष योग शिविर का आयोजन हुआ, जिसमें एयरपोर्ट डायरेक्टर मुकेश चंद्र उपाध्याय, अन्य कर्मचारी और विमानन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

उत्तर मध्य रेलवे के रेलगांव स्थित बैडमिंटन कोर्ट में महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी, जबकि मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में डीआरएम रजनीश अग्रवाल की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

योग बना जन-जन का अभियान

पूरे प्रयागराज में सार्वजनिक पार्कों, संस्थानों, विद्यालयों और आवासीय क्षेत्रों में भी लोगों ने सामूहिक रूप से योगाभ्यास कर इस दिन को यादगार बना दिया। हर उम्र और वर्ग के लोगों में योग के प्रति जागरूकता और सहभागिता देखने को मिली।

प्रयागराज में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस इस बार केवल एक औपचारिक आयोजन नहीं, बल्कि एक सामूहिक स्वास्थ्य चेतना का उत्सव बनकर उभरा। "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य" की भावना के अनुरूप नागरिकों ने स्वस्थ जीवन की दिशा में एकजुट होकर कदम बढ़ाया।