18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पॉलिथीन बैन के आदेश पर पहले ही दिन बड़ी कार्रवाई , 15 क्विंटल पॉलिथीन जब्त

शहर वासियों ने जागरूकता के लिए बनाई मानव श्रृंखला

2 min read
Google source verification
Polythene Ban

पॉलीथीन बैन

इलाहाबाद. अब 50 माइक्रॉन से कम की पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है। पूरे प्रदेश के साथ संगम नगरी में भी के पहले पूरे शहर को प्रदुषण से मुक्त कराने के लिए शहर में पॉलिथीन बंद कराने का विशेष अभियान चलाया गया। पहले ही दिन प्रशासन की कार्रवाई से हड़कम्प मच गया हैं। जिसके तहत शहर के बाजारों में प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने 15 क्विंटल पॉलिथीन बरामद की। साथ ही व्यापारियों को पॉलिथीन न इस्तेमाल करने चेतावनी दी है । प्रशासन ने बड़े व्यापारियों से लेकर छोटे दुकानदारों तक को पॉलिथीन का इस्तेमाल करते हुए कोई पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 जुलाई से प्रदेश में पॉलिथीन पर बंध लगाने के निर्देश दिए थे। रविवार को यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया। शहर में निकली टीम ने व्यापारियों को हिदायत देते हुए कहा कि आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। अगर पॉलीथीन का प्रयोग करते हुए पकड़ा गया तो सख्त कार्यवाई की जाएगी। पहले दी शहर के कीडगंज, चौक सहित निगम के चारों जोन में बड़े पैमाने पर पॉलिथीन को लेकर छापेमारी की काररवाई की गई।

सरकार द्वारा आध्यादेश लागू होते ही जिलाधिकारी ने भी व्यापारियों के साथ बैठक कर पॉलिथीन इस्तेमाल न करने की हिदायत दी। जिलाधिकारी ने कहा कि केवल सरकार के चाहने से इसका प्रयोग बन्द नहीं होगा। इसमें आम आदमी और व्यापारियों का भी सहयोग चाहिए। उन्होंने कहा कि इस कुम्भ को सफल बनाने के लिये हर किसी को बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी करना चाहिए। उसके लिए पूरे नगर एरिया को पॉलिथीन मुक्त करना बहुत जरूरी है।

वही पॉलीथीन के पूरी तरह से प्रतिबंध के आदेश के बाद संगम नगरी में समाजसेवियों , सेना के जवानों के साथ संगम तट पर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के लिए मानव श्रृंखला बनाई। इस अभियान में नममि गंगा परियोजना के तहत गठित हुए गंगा टास्क फ़ोर्स सेना के जवान भी शामिल हुए। मौजूद लोगों ने संगम तट पर आने वाले श्रद्धालुओं के साथ आम लोगों को भी पॉलीथीन का उपयोग न करने व गंगा में गंदगी न करने की अपील की। श्रधालुओं के साथ नाविकों से भी पर्यावरण और गंगा को स्वच्छ रखने की अपील करते हुए कहा कि गंगा की स्वच्छता हम सबके लिए ज़रूरी है, साथ ही आने वाले लोगों को भी गंगा की स्वच्छता एवं पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाने का आह्वान किया। बता दें कि यूपी में पालीथीनबैन होने के बाद यह प्रदेश का 19 राज्य होगा।

By-Prasoon Pandey