28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज के 304 परिषदीय विद्यालयों में लगेगा ताला, नजदीक कि स्कूलों में शिफ्ट होंगे छात्र, जाने वजह

304 Primary School will be closed: प्रयागराज जनपद के ऐसे परिषदीय विद्यालय जहां पर छात्र-छात्राओं की संख्या 50 से कम है, उनका अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा। ऐसे 304 विद्यालयों को चिन्हित कर उनकी सूची तैयार की गई है, जिसमें छात्र-छात्राओं की संख्या 50 से कम है। इसमें कक्षा 6 से आठवीं तक 78 विद्यालय हैं जबकि 226 प्राथमिक विद्यालय भी शामिल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

304 Primary school will be closed: शासन के निर्देश पर इन विद्यालयों को नजदीक के विद्यालयाें में ही समायोजित कर दिया जाएगा। इन विद्यालयों की सूची शासन स्तर पर भी भेजी जा चुकी है। BSA (जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी) प्रवीण तिवारी का कहना है कि सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों से पूरा ब्यौरा मांगा जा रहा है।

प्रयागराज में 2853 परिषदीय स्कूलों का हो रहा संचालन

304 Primary schools will be closed: जिले में इस समय बेसिक स्कूलों की संख्या 2853 है। इसमें 394 उच्च प्राथमिक विद्यालय, 606 कंपोजिट विद्यालय, 1853 प्राथमिक विद्यालय हैं। इसी तरह 44 पीएम श्री विद्यालय,13 अभ्युदय विद्यालय व 20 कस्तूरबा विद्यालय शामिल हैं। मौजूदा सत्र में इन स्कूलों में करीब 4 लाख छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन हुआ है।

दरअसल, शासन स्तर पर जो मानक हैं उसमें 30 बच्चों पर एक अध्यापक, 45 बच्चों पर 2 अध्यापक, 60 बच्चों पर 3 अध्यापक, 75 बच्चों पर 4 और 90 बच्चों पर 5 अध्यापक होने चाहिए।

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग