
Prayagraj News : ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर, रेलवे ने रद्द की 46 ट्रेनें,65 का रूट डायवर्जन
जो दूसरे रूट से होकर गुजर रही हैं। इसी क्रम में 38 ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट व शार्ट ओरिजिनेट कर दी गई हैं, जो पूर्व निर्धारित स्टेशनों तक नहीं भेजी जा रही हैं।
आप को जानकारी के लिए बात दे की बारिश और ट्रैक पर जलभराव होने के चलते ट्रेनों को आधे रास्ते पर रोक दिया जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि दिल्ली व अन्य शहरों में भारी बारिश के चलते यह सभी ट्रेनें 8 जुलाई से प्रभावित हुई हैं। यह ट्रेनें कब तक निरस्त रहेंगी यह तय नहीं है।
वही मुख्य जनसंपर्क अधिकारी प्रयागराज हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि रेल यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए। दो ट्रेनों के अतिरिक्त फेरे का संचालन किए जाने का निर्णय रेलवे द्वारा लिया गया है। गोरखपुर से चलने वाली ट्रेन (05011) 13 जुलाई को चलाई गई। ढेहर का बालाजी से चलने वाली ट्रेन (05012) 14 जुलाई को चलाई जाएगी। गोरखपुर से चलने वाली (05303) 15 जुलाई शनिवार को भी चलाई जाएगी। महबूबनगर से गोरखपुर के लिए चलने वाली ट्रेन (05304) 17 जुलाई को संचालित की जाएगी।
आपको बता दें कि यूपी में कई जगह लगातार हो रही बारिश से रेलवे ट्रैक को में पानी भर गया है। जिसके कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को निरस्त व कई ट्रेनों का रूट डायवर्जन भी कर दिया है।
Published on:
14 Jul 2023 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
