
लाठियों और डंडों से ग्रामीणों पर अंधाधुंध हमला (Photo source- Patrika)
मिर्जापुर के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के देवापट्टी गांव में एक बुजुर्ग महिला की उसके ही पति के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना बीती रात की है, जहां आरोपी ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से महिला को गोली मारी। गंभीर हालत में महिला को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
पुलिस को महिला के पति से तहरीर मिली जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पास से उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद कर ली गई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्र किए हैं।
सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के बाजार निवासी जयभारत मिश्र, बदलापुर थाना क्षेत्र के देवापट्टी गांव में अपने ननिहाल पर रह रहे थे। सोमवार शाम वे अपनी जमीन पर खेती करने वाले रामजतन कन्नौजिया और उसकी पत्नी फूलपत्ती देवी से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान किसी विवाद में जयभारत ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से फूलपत्ती देवी को गोली मार दी।
घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी जयभारत मिश्र के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है और गांव में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। एडिशनल एसपी ग्रामीण आतिश सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद कर ली गई है। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं।
Published on:
28 May 2025 12:05 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
