17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

69000 शिक्षक भर्ती मामला : आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कोर्ट में दायर की याचिका, कहा- मेरे पास हैं कई सुबूत

- आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने इलाहाबाद जिला अदालत में दाखिल की अर्जी- अर्जी पर स्पेशल सीजेएम ने कर्नलगंज थाने से रिपोर्ट मांगी है

less than 1 minute read
Google source verification
69000 शिक्षक भर्ती मामला : आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कोर्ट में दायर की याचिका, कहा- मेरे पास हैं कई सुबूत

69000 शिक्षक भर्ती मामला : आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने कोर्ट में दायर की याचिका, कहा- मेरे पास हैं कई सुबूत

प्रयागराज. उत्तर प्रदेश में 69 हजार टीचरों की भर्ती मामले में आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग को लेकर अर्जी दाखिल की है। अर्जी पर स्पेशल सीजेएम ने कर्नलगंज थाने से रिपोर्ट मांगी है। इससे पहले अमिताभ ने कर्नलगंज थाने में प्रार्थनापत्र देकर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की थी, लेेकिन थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। इस कारण उन्होंने सीआरपीसी की धारा 156(3) के तहत निचली अदालत में अर्जी दाखिल की है।

शिकायत में आईपीएस अधिकारी ने कहा है कि उन्हें कई लोगों द्वारा शिक्षक भर्ती की परीक्षा के पेपर लीक होने तथा परीक्षा की प्रक्रिया में गड़बड़ी होने के संबंध में शिकायत एवं साक्ष्य भेजे गए हैं। इन साक्ष्यों के अनुसार परीक्षा वाले दिन छह जनवरी 2019 को 11 बजे से पहले ही प्रश्नपत्र एक व्यक्ति के मोबाइल पर 9.57 बजे तथा दूसरे के मोबाइल पर 10.27 बजे ही वाट्सएप से आ गए थे। इसी प्रकार एक अखबार में परीक्षा के समय ही दिन में 12 बजे पेपर लीक होने के साक्ष्य रख दिए गए थे। परीक्षा में अनियमितता के भी आरोप अर्जी में लगाए गए हैं। कर्नलगंज थाने ने विलंब के आधार पर एफआईआर दर्ज करने से मना कर दिया था। इसके बाद अमिताभ ने एसएसपी प्रयागराज को धारा 154(3) सीआरपीसी में प्रार्थनापत्र भेजा था।