30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोर्ट की बालकनी से अतीक पर चप्पे-चप्पे की नजर रख रही थी ये महिला, कही ये शाहिस्ता परवीन तो नहीं?

Asad Ahmed Encounter: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पेशी के दौरान कोर्ट की बालकनी से एक बुर्का पहनी महिला लगातार झांक रही थी। क्या यह महिला शाइस्ता परवीन है ? जानिए पुलिस अब क्या करेगी ?

2 min read
Google source verification
Asad Ahmed encounter

कोर्ट की बालकनी से झांकती संदिग्ध महिला

पिछले कई दिनों से माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के सरेंडर की खबरें चल रही है। इसी बीच प्रयागराज सेशन कोर्ट में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पेशी के दौरान एक संदिग्ध महिला दिखाई दी। इस महिला की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। बीते गुरुवार को जब अतीक अहमद और अशरफ की प्रयागराज सेशन कोर्ट में पेशी हो रही थी तब यह महिला नजर आई थी। अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं यह संदिग्ध महिला अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन तो नहीं है क्योंकि महिला ने बुर्का पहना था।

बुर्का पहनी संदिग्ध महिला की फोटो हो रही वायरल
आपको बता दें कि गुरुवार को प्रयागराज सेशन कोर्ट में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की पेशी थी। पेशी के दौरान एक संदिग्ध महिला सेशन कोर्ट की बालकनी से देखते हुए पूरे वक्त नजर आई थी। महिला ने बुर्का पहन रखा था और बलकानी से लगातार झांकते हुए देखी गई थी। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद संदिग्ध महिला को लेकर लोग कई तरह के कयास लगा रहे हैं।

पुलिस को यह है शक
बुर्के में मौजूद महिला जिस तरह से लगातार आफिया अतीक अहमद को लाने और ले जाने की पूरी प्रक्रिया को देख रही थी, उसके बाद पुलिस को भी यह इस संदिग्ध महिला पर शक है और अब पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि कोर्ट में अतीक की पेशी के दौरान बुर्का पहने यह महिला कौन थी। हालांकि कई लोग यह भी कह रहे हैं कि यह महिला अतीक की रिश्तेदार भी हो सकती है। चूंकि महिला बुर्का पहन रखी थी इस कारण पुलिस को भी यह शक है कि यह महिला अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन हो सकती है।

यह भी पढ़ें - उमेश पाल हत्याकांड में 'राधे' और 'उल्लू' के एनकाउंटर के बाद, यूपी STF को है अब 'मुर्गी' की तलाश

सरेंडर कर सकती है शाइस्ता
बता दें कि अतीक अहमद की पेशी के दौरान ही उसके बेटे असद अहमद के एनकाउंटर की खबर भी सामने आई थी। खबर सुनने के बाद अतीक अहमद कोर्ट में ही रोने लगा था। वही यह माना जा रहा है कि शाइस्ता परवीन अपने बेटे की मिट्टी में शामिल होने के लिए यूपी पुलिस के सामने खुद को सरेंडर भी कर सकती है। शाइस्ता परवीन अपने बेटे को आखिरी बार देखना चाहती है।

Story Loader