24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के सभी न्यायालयों में हाेगा A4 साइज के पेपर का इस्तेमाल, हाईकाेर्ट ने दी अऩुमति

हाईकाेर्ट ने उच्च न्यायालय में सभी न्यायिक और प्रशासनिक कार्यों के लिए A4 साइज के कागज का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है।

less than 1 minute read
Google source verification
High Court Order

हाईकोर्ट ऑर्डर

प्रयागराज ( allahabad ) यूपी के न्यायालयों में अब A4 साइज के कागज का इस्तेमाल हाे सकेगा। इसके लिए इलाहाबाद हाईकाेर्ट ( allahabad highcourt ) ने अनुमति दे दी है। वीडियाे संचार रजिस्ट्रार ( जे ) ने इसकी पुष्टि की है। उन्हाेंने बताया कि उच्च न्यायालय की प्रशासनिक समिति ने उत्तर प्रदेश में सभी न्यायिक मंचों काे सभी न्यायिक और प्रशासनिक कार्यों के लिए A4 साइज के पेपर का इस्तेमाल करने की अऩुमति दी है।

यह भी पढ़ें: अच्छी खबर : एक दिसंबर से पटरी पर लौटेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस

इसके लिए इलाहाबाद उच्च न्यायालय के नियम 1952 में संसाेधन किया गया है। यह अलग बात है कि इस पेपर के दाेनाें ओर लिखा जाएगा इस बारे में कुछ नहीं बाेला गया है। दरअसल यह निर्णय ( highcourt order ) आनंद और अन्य बनाम रजिस्ट्रार जनरल और अन्य जनहित याचिका पर दिया गया जिसमें एक पक्ष पर मुद्रण के लिए लीगल साइज के पेपर के स्थान पर अब A4 साइज शीट का इस्तेमाल करने की मांग की गई थी।

यह भी पढ़ें: 12000 करोड रुपए की लागत से बनेगा दिल्ली-यूपी और यूके को जोड़ने वाला ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे

इस याचिका काे दाखिल करने वाले याची इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र हैं। इन्हाेंने एडवोकेट शशवत व आनंद के माध्यम से याचिका दाखिल की थी। इस याचिका के संबंध में काेई कार्यवाही नहीं हाेने पर हाल ही में इन्हाेंने एक बार फिर से जनहित याचिका 19 नवंबर काे दाखिल की। सुनवाई के बाद अब हाईकाेर्ट ने A4 साइज की शीट का इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी है लेकिन कागज के दाेनाें ओर छपाई की जा सकती है इस पर काेई टिप्पणी नहीं की।