10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज

यूपी के इलाहाबाद में फिर वकील की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या, देखें वीडियो

वकीलों ने किया जमकर हंगामा, 20 लाख के मुवावजे पर पोस्टमार्टम को हुए राजी हुए...

Google source verification

इलाहाबाद. जिले में कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए एक बार फिर अपराधियों ने वकील की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी। बदमाशों ने हत्याकांड को उस समय अंजाम दिया जब अधिवक्ता कचहरी जा रहे थे। इलाहाबाद लखनऊ हाई वे पर लेहरा गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर उनकी हत्या कर दी। हत्याकाण्ड की सूचना पर वकीलों जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि, वकील का जमीन को लेकर कई लोगों से विवाद चल रहा था। जिसके चलते हत्याकांड को अंजाम दिया है। बता दें कि, दो महीने के अंदर तीन वकीलों की हत्या हो चुकी है।

अधिवक्ता लाल बचन सोनी अपने घर नवाबगंज से बाईक से कचेहरी जा रहे थे जैसे ही वो कौड़िहार से लखनऊ हाई वे पर पहुंचे। उसी वक्त घात लगाए बदमशों ने उनपर कई राउंड फायरिंग कर दी। गोली वकील लाल बचन के सीने में लगी आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घायल वकील को तुरंत ही ऐम्बुलेंस से एक निजी हॉस्पिटल में पहुंचाया गया। जहाँ से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उनकी रास्ते में मौत मौत हो गयी। वकील की हत्या की सूचना जिला कचहरी के अधिवक्ताओं ने रोड जाम कर हंगामा शुरू कर दिया।

वकीलों के हंगामे से हालात बिगड़ता देख जिले के कप्तान ने खुद कमान सम्भाल लिया। वकीलों को समझने की कोशिश की लेकिन वकील तत्काल गिरफ्तारी और परिवार को तीस लाख के जुर्माने की मांग पर डटे रहे। वहीं कचहरी पर चल रहे हंगामे के बीच हास्पिटल पहुचें वकीलों ने सड़क पर बॉडी कर हंगामा किया। वकीलों का गुस्सा देख हॉस्पिटल में आई जी, एसएसपी डीएम सहित आलाधिकारी मौके पर पहुचें। अधिकारियों ने परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 लाख मुवावज़ा दिलाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद वकील मृतक का पोस्टमार्टम कराने को राज़ी हुए। पुलिस का कहना है कि, मृतक वकील का कई मामलो में ज़मीनी विवाद चल रहा था। हर ऐंगल पर हत्या के आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बता दें कि, दो महीने के अंदर ये तीसरे वकील की हत्या हुई है। इसके पहले 10 मई को अधिवक्ता राजेश श्रीवास्तव को कोर्ट आते समय दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। वहीं होलागढ़ में अधिवक्ता रवि तिवारी को उनके घर पर 10 जून को गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। लगातार हो रही वकीलों की दिन दहाड़े हत्या से वकीलों में आक्रोश है। मौके पर पहुचें डीएम एसएसपी और आईजी को वकीलों के गुस्से का सामना करना पड़ा। वहीं पुलिस अफसरों ने 24 घंटे के अंदर आरोपियों की गिरफ्तार करने का भरोसा वकीलों को दिलाया।

Input प्रसून पांडेय