
महाकुंभ की तैयारियां जोरो-शोरों पर चल रही हैं। प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 तक महाकुंभ मेला होने वाला है। प्रदेश की सरकार इसकी तैयारियों में लगी हुई है। महाकुंभ को दिव्य, भव्य, सुरक्षित और स्वच्छ के साथ-साथ प्रदेश की सरकार इसे डिजिटल बनाने की कवायद भी की गई है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने लोक आस्था के महापर्व में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं की सहायता के लिए AI तकनीक से युक्त 'कुम्भ सहायक ऐप' लॉन्च किया है। इस ऐप से श्रद्धालुओं को महाकुंभ के इतिहास, परंपरा, स्नान घाटों, एवं शहर के प्रमुख पर्यटक स्थलों सहित अन्य विभिन्न जानकारियां मिलेंगी।
महाकुंभ चैटबॉट के लिंक chatbot.kumbh.up.gov.in पर क्लिक करें। यहां अपने मोबाइल नंबर डालें। आपके दिए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे दर्ज करें। उसके बाद भाषा का चयन करें और चैटबॉट का इस्तेमाल करें।
Published on:
26 Dec 2024 08:20 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
