
Ajay Rai's attack on BJP: सोमवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय प्रयागराज पहुंचे। जहां उन्होंने हाल ही में वाराणसी और कासगंज में हुई रेप की घटनाओं के साथ प्रयागराज में एक युवक को जिंदा जलाए जाने की भयावह घटना का जिक्र करते हुए कहा, इन मामलों से साफ जाहिर होता है कि सरकार के ‘सुशासन’ के दावे खोखले हैं। प्रदेश में आम आदमी की सुरक्षा भगवान भरोसे है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि वह प्रयागराज की घटना के पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे हैं और सरकार से मांग करते हैं कि मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवज़ा, एक सरकारी नौकरी और पक्का मकान दिया जाए। उन्होंने कहा कि केवल जांच के नाम पर खानापूर्ति नहीं चलेगी, न्याय की गारंटी चाहिए।
संघ प्रमुख पर भी साधा निशाना
कानपुर में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा बाबा साहब भीमराव आंबेडकर के नाम पर भवन के उद्घाटन को अजय राय ने ‘राजनीतिक दिखावा’ बताया। उन्होंने कहा, “अगर मोहन भागवत वाकई में सामाजिक न्याय के पक्षधर हैं, तो उन्हें योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री पद से हटाकर वापस मठ भेजना चाहिए, क्योंकि मौजूदा सरकार में कानून नाम की कोई चीज़ नहीं बची है।”
अजय राय ने प्रदेश में बढ़ते अपराधों को लेकर सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस हर स्तर पर पीड़ितों की आवाज़ उठाती रहेगी।
Published on:
14 Apr 2025 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
