23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#KUMBH 2019: नाराज अखाड़ा परिषद के संतों ने की अपील, कुंभ मेले में न आए सीएम योगी

कुंभ मेले के वीवीआइपी सुविधा से नाराज आखाड़ा परिषद ने सीएम योगी पर दिया बड़ा बयान

2 min read
Google source verification
Cm yogi adityanath

Cm yogi adityanath

इलाहाबाद. संगमनगरी के कुंभ मेले के वीआईपी मूमेंट को लेकर अखाड़ा परिषद के लोगों ने नाराजगी जताई है। जिसे लेकर अखाड़ा परिषद ने एक बयान भी दे दिया है। अपने बयान में अखाड़ा परिषद ने कहा कि सीएम और अन्य VIP मूवमेंट से मेला परिसर में असुविधा हो रही है। अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरि गिरी ने बयान देते हुए कहा कि जब भी कोई संत मेला परिसर में किसी सुविधा के व्यव्स्था संबंधी जानकारी के लिए अधिकारियों को फोन करते हैं तो उधर से जवाब आता है कि वीआईपी मूवमेंट है। सभी संतों ने यह अपील भी की है कि कुंभ भलीभांति संम्पन्न हो इसके लिए राजनेता और सीएम योगी यहां आना बंद करें।


अखाड़ों के महंत का कहना है कि जब तक मेला चलेगा तब तक किसी भी राजनेताओं का आगमन न हों। यह मेला साधु महात्मा का है न कि राजनैतिक पार्टी का। इसलिए मेल क्षेत्र में वीआईपी मूमेंट पर रोक लगना चाहिए। वीआईपी मूमेंट होने से संत महात्मा को सुविधा नहीं मिल पा रही है। क्योंकि मेला प्रशासन राजनेता के आगमन को लेकर तैयारी में जुटा रहता है।

अखाड़ों में नहीं मिल पा रही सारी सुविधा
अखाड़ा परिषद महामंत्री हरिगिरी का कहना है कि अखाड़ों में बहुत सुविधा नहीं मिल पा रही है। कहा है कि जब भी कोई भी महात्मा सुविधा के लिए अधिकारियों को फ़ोन करता है तो जवाब आता है कि ये मंत्री के आने की तैयारी में लगा हूं। हरिगिरी ने कहा कि अगर ऐसा चलता रहा तो मेला सकुशल सम्पन्न नहीं हो पाएगा। सीएम योगी से कहना है कि मेले में किसी भी वीआईपी का प्रोटोकॉल नहीं जारी हो अगर वो आते हैं तो रात को आए और शांति से चले जाए।


शौचालय है पर नहीं है पानी की व्यवस्था
मेला क्षेत्र में बने अखाड़ों में शौचालय की सुविधआ तो दी गई है लेकिन न ही उसमें कोई सफाई है और न पानी की व्यवस्था। महंत हरिगिरी ने कहा कि बाबाओं की सुविधा पर योगी सरकार को ध्यान देना होगा। इसके साथ ही पूरे मेला क्षेत्र में पानी बड़ी समस्या बनी हुई है। इसके लिए अखाड़ा परिषद कई बार मेला प्रशासन को शिकायत की है लेकिन सुविधाएं बढ़ाई नही जा रही है। बीजेपी सरकार का यह नारा है स्वच्छ कुंभ, सुरक्षित कुंभ जब शौचालय ही साफ नहीं होंगे तो कैसे स्वच्छ कुम्भ होगा।

बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग