इलाहाबाद में चल रही भर्ती में कुल 38 पद है। इसमें मेस वेटर व स्पेशल कुक का एक-एक पद, शेफ यूनिट का आठ, सिपाही की 28 पदों पर भर्ती है। यहां आज 16 जिले के अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें देवरिया, मउ, सोनभद्र, फेजाबाद, गाजीपुर, बलिया, वाराणसी, गोरखपुर सहित अन्य जिले के अभ्यर्थी शामिल हुए।