20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

 इलाहाबाद के सभी थाने में अलर्ट जारी 

पिछले दो दिनों से रात दिन अभ्यर्थियों ने शहर में किया उपद्रव

2 min read
Google source verification

image

Ashish Kumar Shukla

Apr 21, 2016

army

army

इलाहाबाद. सेना भर्ती में आए अभ्यर्थियों के आगे पुलिस की सारी व्यवस्थाओं की कलई खुल गई। शहर में यातायात व्यवस्था के चरमराने के डर से एसएसपी केएस इमौनुअल ने सभी थानों में अलर्ट जारी करते हुए निर्देश दिए है कि कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश ना करने पाएं।

न्यू कैंट में 111 पैदल वाहिनी कुमाउ की भर्ती में आए अभ्यर्थियों ने पिछले दो दिनों से इलाहाबाद पुलिस की नाम में दम कर रखा है। इसी को ध्यान में एसएपी के एस ईमैनुअल ने 24 अप्रैल तक इलाहाबाद शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। एसएसपी का कहना है कि इतनी बडी भीड के कारण शहर में लंबा जाम लग सकता है। शहर में भारी वाहन आएंगे तो इससे और अधिक जाम लग सकता है। इसके लिए शहर के आसपास के थानों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। इसके तहत सभी थाना इंचार्ज को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी भारी वाहन शहर में प्रवेश ना करने पाएं।

इस व्यवस्था से निपटने के लिए यातायात विभाग को सतर्क रहने को कहा गया है। साथ ही वाटसएप के माध्यम से लोगों को सजग करने का निर्देश दिया गया है। दरअसल एसएसपी ने पिछले दो दिनों से चल रही भर्ती और अभ्यर्थियों की अभद्रता को भली भांति परख लिया है। इन दो दिनों में छात्रों ने पूरी शहर की व्यवस्था चरमरा दी थी। रात में किसी वाहनों के शीशे टूटे तो किसी को गालियां दी। अभ्यर्थियों की ऐसी स्थिति से निपटने के लिए पुलिस को नाको चने चबाने पड गए थे। इसी को ध्यान में रखते हुए सभी थानेदारों को ऐसी स्थिति निपटने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। क्योंकि अगर जाम लगेगा तो यह स्थिति और भी भयावह हो सकती है।

38 पदों पर होनी है भर्ती
इलाहाबाद में चल रही भर्ती में कुल 38 पद है। इसमें मेस वेटर व स्पेशल कुक का एक-एक पद, शेफ यूनिट का आठ, सिपाही की 28 पदों पर भर्ती है। यहां आज 16 जिले के अभ्यर्थी शामिल हुए। इसमें देवरिया, मउ, सोनभद्र, फेजाबाद, गाजीपुर, बलिया, वाराणसी, गोरखपुर सहित अन्य जिले के अभ्यर्थी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें

image