9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नागरिकों के आपराधिक इतिहास की जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध क्यों नहीं? इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी डीजीपी से पूछा

Allahabad High Court : हाईकोर्ट ने ये सवाल उठाया और कहा कि आखिरकार किसी नागरिक के आपराधिक इतिहास से संबंधित जानकारी सार्वजनिक डोमेन में क्यों नहीं है और यह पासवर्ड से सुरक्षित क्यों है? कोर्ट ने उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक को इस मामले में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया और कहा कि वे बताएं कि इसे कैसे जनता की पहुंच तक बनाया जा सकता है।

2 min read
Google source verification
allahabad-high-court.jpeg

Allahabad High Court: प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बदायूं के शमसेर अली की जमानत अर्जी पर सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक (डीजीपी) से पूछा है कि अपराधियों के आपराधिक रिकॉर्ड को पासवर्ड में क्यों सुरक्षित रखा जाए। हाईकोर्ट ने सीधा सवाल किया है कि आखिर नागरिकों का आपराधिक इतिहास क्यों सार्वजनिक डोमेन में क्यों नहीं है और उनका पासवर्ड से सुरक्षित क्यों रखा गया है। हाइकोर्ट ने पूछा है कि अगर लोगों तक इसकी पहुंच न हो सके तो इसकी जगह पर और क्या उपचारी उपाय हो सकते हैं? कोर्ट ने मामले में डीजीपी को हलफनामे पर यह जानकारी देने को कहा है।

यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीएम मोदी और EC से चुनाव पोस्टपोन करने का किया आग्रह

न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता और न्यायमूर्ति ओम प्रकाश त्रिपाठी ने एक जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि उस व्यक्ति ने अपना आपराधिक इतिहास छिपा लिया है, जबकि उसका आपराधिक इतिहास है। वहीं सरकार की ओर से दाखिल जवाबी हलफनामे में भी ये जानकारी दी गयी कि आरोपी का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है।

हाईकोर्ट ने इसी बात को लेकर नाराज़गी जताते हुए सवाल किया कि आखिर कोर्ट के सामने पूरे तथ्य क्यों नहीं लाए गये? कोर्ट ने हलफनामा दाखिल करने वाले सब-इंस्पेक्टर को अगली सुनवाई के दौरान न्यायालय के सामने उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। साथ ही सब-इंस्पेक्टर द्वारा गलत जानकारी देने पर, पुलिस अधीक्षक बदायूँ को कार्रवाई का निर्देश दिया है साथ ही मामले की जांच करने को भी कहा है।

यह भी पढ़ें: 35 साल, 400 बार सुनवाई के बाद कोर्ट ने कहा 'ये किसान बेकसूर है'

सरकारी अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि जिला अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (डीसीआरबी) और अपराध व आपराधिक ट्रैकिंग नेटवर्क और सिस्टम (सीसीटीएनएस) की वेबसाइट महाधिवक्ता, सरकारी अधिवक्ता के कार्यालय तक उपलब्ध नहीं है। यह केवल जिला पुलिस की ही पहुंच में है। सरकारी अधिवक्ता द्वारा दी गयी इस जानकारी के बाद ही हाईकोर्ट ने ये सवाल उठाया और कहा कि आखिरकार किसी नागरिक के आपराधिक इतिहास से संबंधित जानकारी सार्वजनिक डोमेन में क्यों नहीं है और यह पासवर्ड से सुरक्षित क्यों है? कोर्ट ने उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक को इस मामले में हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया और कहा कि वे बताएं कि इसे कैसे जनता की पहुंच तक बनाया जा सकता है।