scriptAllahabad high court urged to PM Modi CEC to postpone the elections | UP Assembly Elections 2022: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीएम मोदी और CEC से चुनाव पोस्टपोन करने का किया आग्रह, जानिए क्यों | Patrika News

UP Assembly Elections 2022: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीएम मोदी और CEC से चुनाव पोस्टपोन करने का किया आग्रह, जानिए क्यों

locationइलाहाबादPublished: Dec 24, 2021 08:01:50 am

Submitted by:

Vivek Srivastava

विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रधानमंत्री मोदी और चुनाव आयुक्त से चुनाव को पोस्टपोन करने का आग्रह किया है। दरअसल, कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंता जताते हुए हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चुनाव आयुक्त से चुनावों को पोस्टपोन करने का अनुरोध किया है।

allahabad_hc.jpg
विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने प्रधानमंत्री मोदी और चुनाव आयुक्त से चुनाव को पोस्टपोन करने का आग्रह किया है। दरअसल, कोरोना के नये वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते संक्रमण को लेकर चिंता जताते हुए हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और चुनाव आयुक्त से चुनावों को पोस्टपोन करने का अनुरोध किया है। जस्टिस शेखर ने कहा कि, “यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव में कोरोना की तीसरी लहर से जनता को बचाने के लिए राजनीतिक पार्टियों की चुनाव रैलियों पर रोक लगाई जाए। उनसे कहा जाए कि वे चुनाव प्रचार टीवी और समाचार पत्रों के माध्यम से करें। वह पार्टियों की चुनावी सभाएं व रैलियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाएं। प्रधानमंत्री चुनाव टालने पर भी विचार करें, क्योंकि जान है तो जहान है।” जस्टिस शेखर ने ये टिप्पणी जेल में बंद आरोपी एक आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए की थी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.