इलाहाबाद. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गाजियाबाद के ए.बी.ई.एस. इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में इलाहाबाद निवासी बी.टेक द्वितीय वर्ष के छात्र हर्षित श्रीवास्तव की संदिग्ध मौत मामले में कालेज प्रबंधन को नोटिस जारी की है और जवाब मांगा है।
यह आदेश मुख्य न्यायाधीश डी.बी.भोसले तथा न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा की खण्डपीठ ने विधि छात्रा दीक्षा द्विवेदी की जनहित याचिका पर दिया है। याचिका पर अधिवक्ता का कहना था कि हर्षित अत्यंत मेधावी एवं बास्केट बाल का राष्ट्रीय खिलाड़ी रहा है।
26 जुलाई की रात में कालेज परिसर में उसकी लाश पायी गयी। संस्थान ने परिवार को सूचना नहीं दी। याचिका में घटना की निष्पक्ष जांच कराने तथा कालेज परिसर में सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की गयी है।