UPPSC के अध्यक्ष बनाये गए अनिल यादव का पुराना अपराधिक रिकॉर्ड है। उनके खिलाफ आगरा में 1989 के पहले करीब 17 मुकदमे दर्ज थे। मारपीट करना, जान से मारने की धमकी देना और बलवा करने जैसे कई मामले उन पर दर्ज हैं। इसके अलावा आगरा के हरीपर्वत थाना क्षेत्र के आरबीएस स्कूलके बाहर बलवा और फायरिंग के 2 मुक़दमे भी उन पर दर्ज हैं। 1990 में उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई और उनके खिलाफ जिलाबदर की करवाई भी गई थी। अनिलयादव के खिलाफ थानों में दर्ज मुकदमों का रिकॉर्ड 2013 और 2005 में मिटा दिया गया।