18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Allahabad University में एडमिशन लेने जा रहे है तो हो जाएं सावधान, अब प्रवेश प्रक्रिया बदली

Allahabad University CUET 2023: Allahabad University में CUET के आदेवन शुरू हो गए हैं। यूनिवर्सिटी में एडमिशन इस के आधार पर ही होगा।

2 min read
Google source verification
Allahabad University Latest News

इलाहाबाद विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा अब CUET पर आधारित होगी आदेश दें

Allahabad University और इसके संघटक कॉलेजों में ग्रेजुएट में एडमिशन कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट यानि CUET के जरिए होगा। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गया है। Allahabad University में ग्रेजुएट में एडमिशन के लिए छात्रों को हिंदी और अंग्रेजी दोनों अथवा दोनों में से किसी एक विषय की परीक्षा अनिवार्य रूप से देनी होगी।

3 भाषा में किसी एक का करना होगा चयन
अरबी, फारसी और उर्दू कोटे के तहत एडमिशन लेने वाले छात्र-छात्राओं को हिंदी और अंग्रेजी भाषा की अनिवार्यता नहीं होगी। छात्र भाषा के लिए इन्हीं 3 में किसी एक का चयन करना होगा। अरबी, फारसी और उर्दू कोटे के एडमिशन के लिए इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन ने महत्त्वपूर्ण बदलाव किया है।

CUET 2023 परीक्षाएं 21 मई से होनी हैं. मई के दूसरे हफ्ते तक एडमिट जारी होने की उम्मीद है। Allahabad University में करीब 18 हजार सीटों पर एडमिशन होना है। इसमें से IPS की 1 हजार सीटें होंगी। 17 हजार सीटों में BA, BSC, BCOM, BALLB, BSC, BAF, BPA जैसे कोर्स शामिल होंगे।

3 पार्ट में होगा एग्जाम
पहला पार्ट लैंग्वेज का होगा इसमें हिंदी और इंग्लिश के 50 क्वेश्चन पूछे जाएंगे। इस खंड में कोटे के कैंडिडेट उर्दू, फारसी और अरबी में किसी एक भाषा का चयन कर उनके 50 क्वेश्चन के उत्तर देंगे। दूसरा पार्ट डोमेन से क्वेश्चन पूछे जाएंगे। डोमेन में 8 विषय अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान, मानव विज्ञान, इतिहास, भूगोल, संस्कृत में से न्यूनतम 2 विषयों का चयन करना होगा।

यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे पर कपल्स बाहर न निकलें, नहीं तो लठ से करेंगे सेवा-पानी- लोकेश सैनी

इसमें 40 क्वेश्चन के जवाब देने होंगे। तीसरे खंड जनरल नॉलेज का होगा। इसमें जनरल नॉलेज, करंट अफेयर्स, मानसिक योग्यता, संख्यात्मक क्षमता और मात्रात्मक तर्क से जुड़े 60 क्वेश्चन का उत्तर देना होगा। डायरेक्टर ऑफ एडमिशन सेल प्रोफेसर जेके पति ने बताया, “कोटे के अभ्यर्थियों के लिए हिंदी और अंग्रेजी भाषा की अनिवार्यता नहीं होगी। वह उर्दू, अरबी और फारसी भाषा में से किसी एक का चयन कर सकेंगे।

पूरब का ऑक्सफोर्ड कहा जाता इलाहाबाद विश्वविद्यालय
Allahabad University को पूरब का ऑक्सफोर्ड कहा जाता है। ये विश्वविद्यालय हमेशा कुछ न कुछ नया करने रचने के लिए चर्चा में रहता है। हाल ही में फरवरी 2023 में Allahabad University के विभाग में अध्यक्ष के पद पर पहली बार किसी महिला को जगह मिली है। इस बात के लिए यूनिवर्सिटी खबरों में बनी रही प्रोफेसर रेनू जौहरी को संगीत और प्रदर्शन कला विभाग का अध्यक्ष बनाया गया था।