
अमिताभ का स्कूल
इलाहाबाद. सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने इलाहाबाद स्थित ब्वाॅयज हाईस्कूल में कई सालों तक पढ़ाई की है। 150 साल पुरानी उस स्कूल की बाउंड्री रविवार को भारी विरोध के बीच एडीए द्वारा ढहा दी गई। स्कूल का निर्माण करीब 150 साल पहले हुआ था। बाउंड्रीवाल गिराने को लेकर स्कूल प्रबंधन और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच काफी बहस हुई।
इलाहाबाद विकास प्राधिकरण की ओर से सड़क चौड़ीकरण और शहर के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है। सड़क चौड़ीकरण के बीच जो भी आवास या अन्य चीजें आ रही हैं। उन्हें हटाने का काम किया जा रहा है। अभी तक सड़क चौड़ीकरण के नाम पर सैंकड़ों घर व बाउंड्री गिरायी जा चुकी है। इसी क्रम में रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे प्रशासनिक अमला ब्वाॅयज हाईस्कूल की बाउंड्रीवाल गिराने पहुंचा।
उस दौरान स्कूल के अंदर बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। अधिकारियों ने तत्कार क्रिकेट बंद करा कर दीवार तोड़ना शुरू कर दिया। बुल्डोजर के चलते ही स्कूल प्रबंधन बुल्डोजर के सामने आ खड़ा हुआ। स्कूल प्रबंधन का अरोप था कि बाउंड्रीवाल गिराने से पहले उन्हें कोई नोटिस नहीं दी गई है। इसी बात को लेकर प्रशासन और स्कूल प्रबंधन के बीच बहस हो गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार झड़प के दौरान एक अधिकारी पर हमले का भी प्रयास किया गया। इसे कारण बाउंड्री तोड़ने का काम काफी देर रूका रहा। स्कूल प्रबंधन परीक्षा के मद्देनजर एक सप्ताह तक कार्रवाई रोकने की मांग कर रहा था। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन की एक ना सूनी। उन्होंने स्कूल की बाउंड्री के साथ तीन कमरे भी ढहा दिए। करीब 300 मीटर के दायरे में करीब 5 घंटे तक तोड़फोड़ का सिलसिला चला।
सड़क चौड़ीकरण के साथ बनेगी पार्किंग
पीडी टंडन मार्ग को 45 मीटर चैड़ा किया जाएगा। ब्वाॅयज हाईस्कूल की बाउंड्री सड़क चौड़ीकरण के लिए ही तोड़ी गई है। साथ ही पार्किंग भी बनाया जाएगा। महाराणा प्रताप चौराहे के और अधिक भव्य बनाया जाएगा। रविवार को चौड़ीकरण के नाम पर हो रहे तोड़फोड़ को देख कई लोग तो खुद ही अपने मकान की बाउंड्री और दीवार तोड़ते नजर आए।
Published on:
26 Feb 2018 10:17 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
