9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Atiq Ahmad Murder: अतीक के हत्यारों को प्रतापगढ़ जेल में किया गया शिफ्ट, सामने आई ये वजह

Atiq Ahmad Murder: अतीक अहमद और भाई अशरफ के हत्यारों को नैनी सेंट्रल जेल से प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट किया गया है।

2 min read
Google source verification
 Atiq Ahmed killers were shifted to Pratapgarh Jail

Atiq Ahmed killers were shifted to Pratapgarh Jail

अतीक अहमद और अशरफ को ताबड़तोड़ गोलियों से भूनकर हत्या करने वाले तीनों हत्यारों को प्रयागराज की नैनी जेल से प्रतापगढ़ जेल शिफ्ट किया गया है। वहीं नैनी सेंट्रल जेल में बंद अतीक का बेटा अली जोर - जोर से चिल्लाकर रो रहा है और अपने आप को घायल कर लिया है।

आरोपी हमीरपुर के सनी (23), बांदा के लवलेश तिवारी (22) और कासगंज के अरुण कुमार मौर्य (18) को लेकर की गई कार्रवाई को प्रशासनिक कार्रवाई बताई जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिरक, दोपहर 12 बजे प्रयागराज से ले जाया गया और दोपहर 2.10 बजे प्रतापगढ़ जेल में आरोपियों की इंट्री करा दी गई है। इस मर्डर केस की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया गया है।


यह भी पढ़ें: Guddu Muslim: बमबाज गुड्डू की मिली आखिरी लोकेशन, हत्या से पहले इसी का नाम लिया था अशरफ

अतीक के दोनों बेटों का रो- रोकर बुरा हाल
अपने की मौत जनकारी होने के बाद से ही अतीक के दोनों बेटों का हाल बुरा है। प्रयागराज के नैनी जेल में बंद दूसरे बड़े बेटे अली ने खुद को घायल कर लिया है। बता दें, बीते कल शाम से ही रो-रो कर उसका हाल बुरा हुआ था। बताया जा रहा है कि पिता और चाचा अशरफ की हत्या की खबर सुनने के बाद से उसकी हालत नाजुक हो गई है। हालांकि इस बात की पुष्टि यूपी पत्रिका नहीं करता है।

इन आरोपों में जेल में बंद हैं अतीक के दोनों बड़े बेटे
उमर को पिछले साल अगस्त में लखनऊ सीबीआई कोर्ट में सरेंडर करने के बाद जेल भेजा गया था। लखनऊ के कारोबारी मोहित जयसवाल को अगवा कर उसके साथ मारपीट करने के मामले में उसकी संलिप्तता सामने आई थी। जयसवाल को देवरिया जेल ले जाया गया था।


यह भी पढ़ें: Atiq Ahmad Murder: अतीक और अशरफ की हत्या पर कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने उठाये 8 सवाल