
अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना के बाद तीनों हत्यारों को पुलिस ने पकड़ लिया है। गोली मारने के बाद हत्यारों ने तुरंत सरेंडर कर दिया। इस मामले में माफिया अतीक अहमद के वकील विजय मिश्र ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि घटना मेरे सामने हुई है।
अतीक व अशरफ मेडिकल चेकअप के लिए मोतीलाल नेहरू मंडलीय चिकित्सालय लाए गए थे। पुलिस की गाड़ी से उतरकर 10 कदम चलते थे तभी उनके ऊपर हमला कर दिया गया। हमलावर मीडियाकर्मी बनकर आए थे। उन्होंने पास से गोली मारी है।
वीडियो में भी साफ दिखाई दे रहा है कि हत्यारों ने अतीक अहमद और अशरफ को बिल्कुल सटाकर गोली मारी थी।बताया जा रहा है कि अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ़ की हत्या करने वाले लवलेश तिवारी, सनी और अरुण मौर्य को हिरासत में प्रयागराज में थाने ले ज़ाया गया है। तीनों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या पर बेहद नाराज हैं और उन्होंने DGP को भी तलब किया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की जनताओं से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सीएम योगी की अधिकारियों के साथ मीटिंग तड़के पौने 3 बजे हुई खत्म
लखनऊ में सीएम योगी के साथ चल रही अधिकारियों की मीटिंग तड़के पौने 3 बजे खत्म हो गई है। मीटिंग के बाद प्रदेश के DG, ADG और प्रमुख सचिव मीटिंग से निकले हैं।
खबरों के अनुसार, सीएम ने सख्त निर्देश दिए हैं कि अराजकता फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों के SSP को फील्ड में रहने के आदेश दिए हैं।
Published on:
16 Apr 2023 04:05 am

बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
