
अतीक अहमद पर बनने वाली है वेब सीरीज
अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या के लोग अतीक के बारें में ज्यादा से ज्यादा सर्च कर रहे है। हर कोई यह जानना चाहता है कि अतीक अहमद का अपराधिक इतिहास क्या रहा। ज्यादा से ज्यादा लोग अतीक को सुनना और देखना चाहते है। जनता की रूचि को देखते हुए फिल्म डिरेक्टर ने अतीक अहमद पर एक वेब सीरीज बनाने का सोचा है।
फिल्म डायरेक्टर ने किया प्रयागराज का दौरा
अतीक और अशरफ की हत्या 15 अप्रैल को गोली मारकर कर दी गई। अतीक और अशरफ की हत्या पूरी मीडिया के सामने पुलिस की मौजूदगी में की गई। हत्या की वीडियो जिस किसी ने भी देखी सब ने यही कहा कि एकदम फ़िल्मी अंदाज में अतीक की हत्या हुई। हर कोई यही उम्मीद लगा कर चल रहे थे कि जल्द ही अतीक और अशरफ के ऊपर कोई मूवी यह सीरीज आ सकती है। और उम्मीद के मुताबिक ही शनिवार को मुंबई से फिल्म डायरेक्टर और उनकी रिसर्च टीम प्रयागराज आई थी। रिसर्च टीम ने अतीक के परिवार, अपराध और हत्या के बारें में जानकारी जुटाना शुरू कर दिया है।
अपराध से लेकर हत्या तक बनेगी कहानी
अतीक अहमद पर बनने वाली वेब सीरीज में अतीक की पूरी कुंडली दिखाई जाएगी। इसमें उसके अपराध की दुनिया में कदम रखने से लेकर उनकी हत्या तक की कहानी होगी। वेब सीरीज का नाम चकिया या इससे मिलता जुलता ही कुछ रखा जाएगा। इस सीरीज में अतीक के अपराध करने के तरीके, उसके खिलाफ दर्ज मुकदमे, उससे पीड़ित लोग, उसपर लगे आरोप, अरबों की बेनामी संपत्ति और सफेदपोशों से लेकर अन्य प्रभावशाली लोगों के साथ गठजोड़ को अलग-अलग एपिसोड में दिखाया जाएगा।
Published on:
23 Apr 2023 01:00 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
