
उत्तर प्रदेश सरकार का माफिया और बाहुबली नेता अतीक अहमद के खिलाफ नरमी बरतने का फिलहाल कोई इरादा नहीं है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की शान में कसीदे पढ़ने के बावजूद अतीक अहमद और उसके परिवार पर प्रशासन का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस की ओर से उसपर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई जारी रहेगी। इसी बीच पुलिस ने अतीक अहमद और उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ अहमद की करोड़ों की संपत्ति को ढ़ूंढ निकाला है। जिसका लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक सत्यापन किया जा रहा है।
मीडिया के सामने की थी सीएम की तारीफ
बता दें कि पुलिस ने लखनऊ से लेकर प्रयागराज तक अवैध संपत्ति को खोजा है। जल्द ही डीएम से अनुमति लेकर पुलिस इस संपत्ति पर कुर्की की कार्रवाई करेगी। पिछले दिनों राजूपाल हत्याकांड की सुनवाई के दौरान अहमदाबाद जेल में बंद अतीक अहमद को लखनऊ स्थित सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया था। इस दौरान माफिया ने मीडिया के सामने सीएम योगी की तारीफों के पूल बांधे थे। उनकी खूब तारीफ की थी। वहीं उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन ने भी प्रेसवार्ता में मुख्यमंत्री को ईमानदार, निडर और इंसाफ पसंद बताया था।
जल्द ही दोनों भाईयों की संपत्ति होगी कुर्क
हालांकि सीएम की इस तारीफ का पुलिस अफसरों पर कोई असर पड़ता नहीं दिख रहा है। पुलिस टीमें माफिया अतीक और अशरफ की अवैध संपत्तियों की तलाश कर उसे कुर्क करने में लगी हैं। एसएसपी शैलेश पांडेय ने बताया कि लखनऊ में अतीक अहमद की करोड़ों की प्रॉपर्टी कुर्क की जा चुकी है। इसके अलावा अन्य प्रॉपर्टी की जानकारी भी मिली है। जिसका सत्यापन किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर अशरफ की शहर में ही प्रॉपर्टी चिह्नित की गई है। उन्होंने बताया कि जल्द ही दोनों भाइयों की प्रॉपर्टी पर गैंगस्टर एक्ट में कुर्की किए जाने की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
30 Oct 2022 10:29 am

बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
