17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल ही पुलिस वालों को अतीक ने दी थी धमकी, 1 दिन बाद खुलेआम 27 राउंड चलाकर कर दी गई हत्या

Umesh Pal Murder Case में आरोपी माफिया Atique Ahmed से पुलिस पूछताछ कर रही थी। इस बीच अतीक ने पुलिस अधिकारीयों को धमकी दी थी और कहा, 'एक बार छूटने दीजिए, फिर बताता हूं गद्दी क्या चीज है।'

less than 1 minute read
Google source verification
atik_murder.jpg

माफिया अतीक अहमद ने पुलिस पूछताछ में 14 अप्रैल को STF की टीम को धमकी दी थी। डॉन ने कहा था कि जिन पुलिसकर्मियों ने मारा है, बस मुझे छूटने दीजिए फिर बताता हूं कि गद्दी क्या चीज है। यह सब बोलते वक्त अतीक ने अपनी मूँछों को ताव भी दिया था।

उसके बाद 15 अप्रैल को

बदमाशों ने पहले लगाए नारे फिर अतीक के कनपटी पर सटाकर मारी गोली, 27 राउंड की फायरिंग; हमलावरों ने किया सरेंडर

जानकारी के मुताबिक कुछ लोग वहां आए नारे लगाए। फिर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस हमले में एक पुलिस कॉन्‍स्‍टेबल भी घायल हुआ है, जिसका नाम मान सिंह है। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

प्रयागराज के कॉल्विन हॉस्पिटल में अतीक और अशरफ को मेडिकल कराने पहुंचे थे। तीन युवकों ने गोली मार दी। करीब 27 राउंड फायरिंग की सूचना है। हमलावर पहले से घात लगाए बैठे थे। अतीक अहमद के सिर पर गोली मारी गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोली मारने के बाद हमलावरों ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

कॉल्विन अस्पताल के पास थे हमला तब हुआ, जब पुलिस टीम अतीक और अशरफ को मेडिकल ले लिए लेकर जा रही थी। इसी दौरान तीन-चार हमलावर अचानक बीच में पहुंचे और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस पूरे हमले को बकायदा पुलिस के सामने अंजाम दिया गया है। कई चैनल के रिपोर्टर मौके पर बाइट के लिए मौजूद थे।