7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exclusive: बाहुबली के बेटे का बड़ा बयान, कहा मिला सम्मान तो जरूर शामिल होंगे शिवपाल के मोर्चे में

शिवपाल यादव के बेहद करीबी हैं अतीक अहमद

2 min read
Google source verification
 Shivpal Yadav

Secular Morcha

इलाहाबाद. 2019 लोकसभा चुनाव में एक साल से भी कम समय बचा है। यूपी की सियासी पारा चढ़ने लगा है। ऐसे में शिवपाल यादव के सेक्युलर मोर्चे की चर्चा के बीच उनके करीबी भी मुखर होने लगे हैं। शिवपाल के करीबियों में पूर्वांचल का बाहुबली भी शामिल है। सेक्युलर मोर्चे में शामिल होने पर बाहुबली अतीक अहमद के बेटे ने पत्रिका से बातचीत की और परिवार का रुख स्पष्ट किया। दरअसल, शिवपाल यादव और अखिलेश यादव में रार 2017 में ही शुरू हो गया था, शिवपाल की ओर से जारी लिस्ट से अधिकांश नेताओं का नाम अखिलेश ने काट दिया था। पूर्वांचल में जिनका टिकट कटा था, तभी से वे मौके की तलाश कर रहे थे। अब शिवपाल यादव की सक्रियता से सपा से उपेक्षित लोगों को राजनीति का नया ठिकाना मिलने की आस है। इसमें पूर्वांचल के कई बाहुबली शामिल हैं, जिन्हें विधानसभा चुनावों में हांसिये पर डाल दिया गया था।

2017 के विधानसभा चुनाव में शिवपाल यादव की लिस्ट में कानपुर से बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद को भी टिकट दिया गया था। इसके बाद अखिलेश यादव ने टिकट काटने के साथ पार्टी से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया था। हालांकि पार्टी से इसकी आधिकारिक घोषणा नही हुई, लेकिन बीते फूलपुर लोकसभा उप चुनाव में जेल से अतीक ने बागी तेवर दिखाए थे।

पूर्व सांसद अतीक अहमद के बेटे मोहम्मद उमर ने पत्रिका से कहा कि अब तक हमें वोट बैंक के इस्तेमाल किया गया। सरकारों ने हमारे नाम पर वोट लिया। लेकिन जब हम पर फर्जी मुकदमें लिखाए गये तो कोई साथ नही आया। ऐसे में हमारे पास विकल्प खुले हैं, हमें सम्मान के साथ अपनी शर्तो पर नये विकल्प से राजनीति करने में कोई गुरेज नहीं है। बीते विधान सभा में शिवपाल जी ने टिकट दिया था। फिर मौका मिला तो हम उनके साथ हैं। सपा मुखिया अखिलेश यादव का नाम लिए बिना उमर ने कहा कि हमें उन लोगों के साथ नहीं खड़ा होना चाहते जिन्होंने हमे हमारे हक से महरूम किया।

उमर ने कहा हमारे वालिद पांच बार विधायक रहे हैं। वो देश की बड़ी सीट से सांसद चुने गये। जनता के नेता हैं। आम आदमी, गरीब, मजलूम के हक के लिए जो हमारी मदद मांगेगा हम उसके साथ हैं। लेकिन अब अपना इस्तेमाल नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि अभी सेक्युलर मोर्चा पूरी तरह से कायम नहीं हुआ है। लेकिन अगर मोर्चा कायम होता है तो हम जनता की सेवा करने से पीछे नहीं रहेंगे।